करेली। सभी के प्रिय, प्रतिष्ठित नागरिक, प्रकाश फोटो मोबाइल एवं पूर्ति फूडस के संचालक श्री विनीत जैन का शुक्रवार सुबह आकस्मिक निधन हो गया। जिनके निधन की खबर से समूचा नगर व उनके स्नेहीजन स्तब्ध थे। शनिवार दोपहर श्री जैन का स्थानीय मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया, जहां उनके पुत्र सौमी जैन, मैत्रेस जैन ने उन्हें मुखाग्नि दी। मप्र के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह, पूर्व राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी सहित बड़ी संख्या में उपस्थित शुभचिंतकों ने उन्हें अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
Posted inNone