बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार काफी बढ़ गया है. वहां हिंदुओं और‌ उनके पवित्र धार्मिक स्थल पर संकट है‌. सभी हिंदू समाज और संगठनों ने एक होकर भारत सरकार से मांग की है कि वहां के हिंदुओं को सुरक्षित किया जाए.

Img 20241204 Wa0050(1)

हेमराज राजपूत की ख़बर। नरसिंहपुर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर किए जा रहे अत्याचार के खिलाफ पूरे देश भर में सनातनी हिंदू संगठन द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में भी राष्ट्रपति के नामज्ञापन सोपा गया।

Img 20241204 Wa0047(1)

लोग राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं पर उनकेे धार्मिक स्थलों पर और पुजारियों पर अत्याचार दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं जिसे लेकर अब देश में हिंदू संगठन के लोग बांग्लादेश के हिंदुओं के समर्थन में और अत्याचार के खिलाफ एक हो रहे हैं और सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत सरकार से बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के ऊपर अत्याचार के खिलाफ रोक लगाने की मांग कर रहे हैं. इसी के तहत बुधवार को नरसिंहपुर में विभिन्न हिंदू संगठन के लोग सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे और बांग्लादेश की सरकार के खिलाफ नारे लगाए.लोगों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने करने की मांग की. राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन में उन्होंने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार पर रोक लगाने और इस्कॉन मंदिर के पुजारी को मुक्त करने की मांग प्रमुख रूप से की है. विरोध कर रहे हिंदू संगठन के लोगों ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार काफी बढ़ गया है. वहां हिंदुओं और‌ उनके पवित्र धार्मिक स्थल पर संकट है‌. सभी हिंदू समाज और संगठनों ने एक होकर भारत सरकार से मांग की है कि वहां के हिंदुओं को सुरक्षित किया जाए.विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि हिंदू समाज पर‌ हो रहे अत्याचार‌ पर रोक लगे और सनातन धर्म के मंदिरों को सुरक्षित किया जाए. ‌प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यदि ऐसे हालात पर रोक नहीं लगी तो स्थिति विकट हो सकती है. भारत में भी ऐसे हालात पैदा हो सकते हैं, इसलिये इस पर फौरन लगाम लगाने की जरूरत है. भारत सरकार को इस पर आगे आकर पहल करनी चाहिए ताकि हिंदू और सनातन धर्म सुरक्षित रह सके।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *