समस्त महाजन तथा श्री नवजीवन जैन संघ के तत्वाधान में आज एक विशालरक्तदानदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 50 से अधिक व्यक्तियों ने रक्तदान किया। इस शिविर के आयोजनकर्ता थे समस्त महाजन के ट्रस्टी, श्री देवेंद्र जैन तथा श्री नवजीवन जैन संघ के श्री नितिन भाई बोरा । साथ कई संस्थाओं ने इसमें अपना योगदान दिया जिसमें अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के युवा प्रतिनिधि भी शामिल थे। रक्तदान कार्यक्रम में कुल आठ बेड पर रक्तदान कार्यक्रम संचालित किया जा रहा था जिसमें रक्तदान करने वाले व्यक्तियों में लोगों के जीवन बचाने का एक अद्भुत उत्साह देखने को मिला। अवसर पर महाजन की ओर से एक औषधि वितरण की निशुल्क व्यवस्था भी की गई थी जिसमें अहमदाबाद से पधारे सेवा धर्मी डॉक्टर महेश रूपारेलिया और डॉ मिथुन शाह लोगों की बीमारियों की जाँच कर डॉक्टरी सलाह भी दे रहे थे और औषधि भी वितरित कर रहे थे। शिविर का समूचा वातावरण अत्यंत उत्साह वर्धक और लोगों की प्राण रक्षा करने के लिए समर्पित दिखाई दिया।
डॉ आरबी चौधरी
मीडिया एवं एजुकेशन एडवाइजर,
समस्त महाजन