समीक्षा बैठक आज जगतगुरु संत शिरोमणि रविदास जी का दिनांक 12 फरवरी 2025 दिन बुधवार को ग्राम पिपरिया (सास बहू )तहसील करेली में 648वॉ जिला स्तरीय जयंती महाप्रकाश आयोजन गुरु रविदास सेवा समिति के तत्वाधान में रखा गया है जिसमें नरसिंहपुर जिले के समस्त गुरु रविदास अनुयायियों,समस्त समाजसेवीयों,अनु. जाति/अनु.जन जाति के समस्त
सामाजिक प्रतिनिधियों, कर्मचारी बन्धुओं, माताओं – बहनों, युवा साथियों व छात्र-छात्राओं को लाखों की संख्या में बुलाया जायेगा! जिसकी समीक्षा बैठक आज को ग्राम पिपरिया(सासबहू )रखी गई जिसके मुख्य अतिथि – एम. पी. चौधरी जी (रिटा. DIG) लिंगा करेली,ओ. पी. कौशिक साहिब(रिटा. DFO) छवारा करेली
अध्यक्षता – आर. पी.चौधरी (रिटा. TI) सलैया करहैंया
संयोजक – श्यामसिंह चौहान वरिष्ठ समाजसेवी एवं सर्वसम्मति से आयोजन हेतु चुने गये कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिए विशिष्ट अतिथि:- विनोद मांडले जिला सचिव एवं समाजसेवी गाडरवारा,श्री मति लक्ष्मीचौधरी ( संभागीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ अ.स.स.)विशेष अतिथि- शंकरलाल चौधरी भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरसिंहपुर एवं वरिष्ठ समाजसेवी मड़ेसुर करेली
लिखीराम नेता वरिष्ठ समाजसेवी भोड़झिर, संतराम शिक्षक, हीरालाल चौधरी (रिटा. पुलिस विभाग ), सतीश जाटव (अम्बेडकर महासभा अध्यक्ष)
मुकेश चौधरी साहित्य लेखक इमलिया करेली, कविराज सुनील मौर्य,गोविन्द भंडारी (भाजपा जिला महामंत्री अनु. जाति मोर्चा नरसिंहपुर ),गणेश जाटव, प्रकाश चौधरी, पन्ना लाल शास्त्री खुर्सीपर, दादूवीर सुरैया नयागॉव प्रकाश चंद्र शास्त्री कार्यक्रम हेतु वित्तीय प्रभार आयोजन समिति – अध्यक्ष धर्मेंद्र जाटव, सचिव राजेश जाटव, टावलसिंह जाटव, रामजी जाटव आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे अंत में राजेश जाटव द्वारा उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया!