Img 20241203 Wa0010

सीहोरा में 48, बोहानी में 63, खुरशुरू में 34,एवम मढ़ेसुर में 44, साइकिलों का वितरण किया गया

Img 20241203 Wa0012

⚡🌈⚡ शिक्षा को हमारे जीवन में सफलता का एक मात्र लक्ष्य बनाएं “


आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीहोरा में स्कूली छात्र छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में माननीय विधायक श्री विश्वनाथ सिंह जी पटेल (मुलायम भैया) द्वारा विद्यार्थियों को 48,साइकिल वितरित की गई जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन सरस्वती वंदना और के साथ किया

Img 20241203 Wa0010

गया,विद्यालय के प्राचार्य महोदय अल्फ्रेड उईके द्वारा माननीय विधायक जी का शाल श्रीफल से स्वागत किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय विधायक ने कहा कि शिक्षा वह रक्षक है, जो सपनों को साकार में बदल सकती है। “शिक्षा वह आईना है,जो आपकी मेहनत और असाधारण क्षमता को प्रकट करता है। “शिक्षा हमें वह पंख देती है, जो हमें ऊँचाइयों तक उड़ने की क्षमता देता है। उन्होंने मंच से बोलते हुए कहा कि मुझे राजनीति में विधायक बनना मेरा लक्ष्य था जो आज में आप सबके सामने हूं “शिक्षा हमारे भविष्य की नींव है,

Img 20241203 Wa0011

जिसे हमें मजबूती से निर्माण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश मोहन सरकार अब सिर्फ लाड़ली छात्राओं के साथ साथ लाड़ले छात्रों को भी निशुल्क साईकिल प्रदान कर रहीं है! उन्होंने हाई स्कूल के स्टाफ की प्रशंसा करते हुए सराहनीय प्रयास कराने की बात कही साथ ही अपनी टीप रजिस्टर में उत्कृष्ट कार्य हेतु टीप लिखीं इसके पूर्व वरिष्ठ नेता राव वीरेन्द्र सिंह ने भी सिहोरा क्षेत्र के लिए कृषि मंडी एवम रेलवे स्टेशन पर ट्रैन स्टापेज की जनहितैषी मांग रखी इसके उपरांत स्कूल प्राचार्य उइके जी द्वारा बाउंड्री वॉल निर्माण, साईकिल स्टैंड एवम सौंचालय मरम्मत कार्य हेतु उपयोगी मांग पत्र सौंपा
इस अवसर पर राव वीरेन्द्र सिंह जिला पंचायत सदस्य धनंजय पटेल, प्रताप कौरव मण्डल अध्यक्ष, सुदर्शन पेठिया, प्रभात नगपुरिया सरपंच, हर्षित जैन उप सरपंच, चौ.अजीत, अरविन्द पेठिया, संजय जैन, अशोक कौरव, विवेक पाठक, पंकज शर्मा, नीर पेठीया, जनशिक्षक जितेंद्र कौरव, बोहानी से मनोज शर्मा, नीरज शर्मा, रमाकांत शर्मा,सहित सभी स्टाफ के शिक्षक शिक्षिकाएं विधार्थी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन सतीश शर्मा एवम अंत में कार्यक्रम का आभार प्रर्दशन सना ख़ान द्वारा प्रस्तुत किया गया

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *