करेली -स्वयं व शिष्यों के माध्यम से 20 करोड़ राम नाम लेखन पूरा होने पर गृहस्थ संत पं चंद्र प्रकाश तिवारी ( श्री राम कृपा कुटी भुगवारा) “ब्रह्मलीन पं वीरेंद्र शुक्ला संस्कृति सम्मान 2024” से अलंकृत होंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक एवं हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता आशीष त्रिवेदी ने बताया कि मध्यप्रदेश प्रगतिशील ब्राह्मण महासभा के 79 वे अधिवेशन में उपरोक्त सम्मान उन्हें गणमान्य अतिथियों द्वारा प्रदान किया जाएगा। उपरोक्त कार्यक्रम ब्रह्मलीन पं आदर्श मुनि त्रिवेदी नगर,और हितकारिणी स्कूल दमोह नाका में 25 दिसंबर को आयोजित है। क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम में उपस्थित की अपील की है।
Posted inNone