65 छात्राओं को निःशुल्क ऊनी वस्त्र वितरित किए गए। ऊनी वस्त्रो पाकर सभी छात्राओं के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे। लाल रंग के ऊनी कपड़े में छात्राओं के दल का नजारा देखने लायक बनता था। कक्षा 9 और 10 वी तक कोई छात्रा ऐसा नहीं है जिसके पास यूनिफॉर्म के साथ ऊनी स्वेटर न हो।

Oppo 2
हेमराज राजपूत की ख़बर

कौड़िया। नरसिंहपुर। मौसम में गिरावट के साथ बढ़त ठंड को देखते हुए जरूरतमंत छात्र छात्राओं को गर्म कपड़े वितरित किए जाने लगे हैं। बुधवार को स्वयंसेवी लोगों द्वारा कन्या हाईस्कूल कौड़िया स्कूली छात्राओं को गर्म कपड़े वितरित किए गए। इस मौके पर सेवा निवृत्त शिक्षक उमाशंकर अग्रवाल, राजकुमार रघुवंशी, बृजेंद्र अग्रवाल, हेमराज राजपूत, ऋषभ ममार द्वारा विद्यालय की कक्षा 9वीं मे अध्यन कर रही सभी जरूरतमंद 65 छात्राओं को निःशुल्क ऊनी वस्त्र वितरित किए गए।

Img 20241204 Wa0018

ऊनी वस्त्रो पाकर सभी छात्राओं के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे। लाल रंग के ऊनी कपड़े में छात्राओं के दल का नजारा देखने लायक बनता था। कक्षा 9 और 10 वी तक कोई छात्रा ऐसा नहीं है जिसके पास यूनिफॉर्म के साथ ऊनी स्वेटर न हो। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने अपने उद्बोधन में छात्राओं से लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करने की बात कही। हर समाज में सेवा का भाव होना चाहिए। इस मौके पर संस्था प्राचार्य जयमोहन शर्मा ने सभी अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर साल के प्राचार्य श्री शर्मा ने बताया वर्ष 2024 में कक्षा दसवीं का परीक्षा फल 98% आया। विद्यार्थियों का परीक्षाफल हमारे स्कूल को गौरवान्वित करता है। इस मौके पर कमल बचकैया, अभय ओझा, हरदयाल जाटव,शशि श्रीवास्तव,कांति चौधरी, रश्मि सोनी, धनराज जाटव, रमाकांत दुबे, प्रमोद शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *