Img 20250118 214844

अतिथि शिक्षकों की वादा निभाओ आंदोलन कल भोपाल में: अपनी उचित मांगों को लेकर विशाल संख्या में आंदोलन की राह पर

एक दशक से अतिथि शिक्षक अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे: सरकार कर रही

कल प्रदेश के अतिथि शिक्षकों द्वारा 19, जनवरी 2025 को राजधानी भोपाल मुख्यालय (अंबेडकर पार्क टी टी नगर) में वादा निभाओ आन्दोलन का आयोजन किया जा रहा है। यह आन्दोलन बी.एम एस. अतिथि शिक्षक संघ के आवाहन पर आयोजित किया जा रहा है इस एक दिवसीय आन्दोलन के दौरान अतिथि शिक्षक अपनी प्रमुख चार मांगो और वादा निभाओ के नारे लगाते हुए भोपाल की सड़कों से होते हुए डी पी आई विभागीय कार्यालय तक जुलूस निकालेंगे। अतिथि शिक्षक महासंघ के नरसिंहपुर जिला अध्यक्ष रामकिशोर कौरव एवं चांवरपाठा ब्लॉक अध्यक्ष राहुल पाठक, जिला मिडिया प्रभारी सना खान ने जिले के सभी अतिथि शिक्षकों से इस बड़े आंदोलन में नरसिंहपुर जिले से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है। रैली का उद्देश्य अतिथि शिक्षकों की लंबे समय से लंबित मांगों को पूरा करने के लिए सरकार से आमने सामने बैठकर अतिथि शिक्षकों के हितों में एक निश्चित और पुख्ता गाइड लाइन लागू करवाना है। इस अवसर पर पियूष पाठक, संदीप कौरव, इब्राहिम खां,आबिद ख़ान, श्रुति जैन, राजकुमारी मेहरा, संजय पटेल सुरेंद्र चौधरी नीरज कौरव योगेश कौरव मनमोद वर्मा, दीपक पटेल ब्रजेन्द्र नेमा सचिन शर्मा सौरभ साहू नितिन रघुवंशी आदि सहित बडी संख्या मे अतिथि उपस्थित रहेंगे!

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *