
संस्था के प्राचार्य रामकिशन नामदेव ने ध्वजारोहण किया तथा तरंगे को सलामी दी। स्कूली बच्चों ने गांधी जी, भारत माता की झांकी निकाली गयी। इसके बाद स्कूली छात्र- छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। वही जिला सहकारी बैंक में शाखा प्रबंधक सुजीत पटेल, कन्या हाई स्कूल कौड़िया में प्राचार्य जयमोहन शर्मा, सेवा सहकारी समिति कौड़िया में समिति प्रबंधक शरद भार्गव ने ध्वजारोहण किया।

ग्राम पंचायत में सरपंच संतोष मेहरा ने ध्वजारोहण किया। सरकारी व निजी स्कूलों में गणतंत्र दिवस पर छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति कार्यक्रम की प्रस्तुत किया। इस दौरान कार्यक्रम में कौड़िया निवासी ज्योति जाटव ने पीएचडी कर की उपाधि प्राप्त की उनको भी ग्राम वासियों ने शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरी प्रताप सिंह ममार ने बच्चों को एवं उपस्थित लोगों को संबोधित किया। ग्राम सरपंच संतोष मेहरा, बृजेंद्र अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, उमाशंकर अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल,ध्यान सिंह राजपूत, संदीप पटेल, अशोक पटेल, संस्था के प्राचार्य रामकिशन नामदेव,कन्या हाई स्कूल के प्राचार्य जयमोहन शर्मा अभय ओझा, कमल कुमार बचकैया, अखिलेश राय, प्रसन्न कौरव, ज्योत्सना दुबे, रागनी शर्मा, अखिलेश द्विवेदी, मनोहर नामदेव सहित ग्राम के नागरिक शिक्षक शिक्षिका एवं स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।