कौड़िया। नरसिंहपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर डॉ ज्योति जाटव को मंच के आ तिथियां द्वारा सम्मानित किया गया। पॉलिटिकल साइंस विषय से ज्योति जाटव ने डॉक्टरेट (ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय जयपुर राजस्थान) से की उपाधि प्राप्त की हैं । कौड़िया गांव की रहने बाली ज्योति जाटव स्व.रमेश कुमार जाटव की पुत्री हैं।

Img 20250128 090214

कौड़िया। पॉलिटिकल साइंस विषय से ज्योति जाटव ने डॉक्टरेट (ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय जयपुर राजस्थान) से की उपाधि प्राप्त की हैं । कौड़िया गांव की रहने बाली ज्योति जाटव स्व.रमेश कुमार जाटव की पुत्री हैं। उन्होंने शोध निर्देशिका, प्रोफेसर डॉ,सपना गहलोत के निर्देशन में अपना शोध कार्य पूर्ण किया l

डॉ,ज्योति जाटव अपने जीवन में बहुत संघर्षों से घिरी रहीं, बचपन से लेकर वर्तमान स्थिति तक काफी संघर्षों से उनका जीवन व्यतीत हुआ l लेकिन उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी, उनके हौसले हमेशा बुलंद रहे और वह हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ती रहीं lज्योति जाटव का कहना है कि, आज मैं जो कुछ भी हूं मेरे परिवार जनों के कारण हूं l मेरे सबसे प्रिय चाचा धनराज बिजोरिया, गांधीसागर वाले,मेरे माता-पिता एवं अन्य परिजन के प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले, मेरे सभी दोस्त, गुरुजन को मै बहुत बहुत धन्यवाद एवम आभार व्यक्त करती हूं l मैं समाज की उन महिलाओं को यह बताना चाहती हूं,कि महिलाओं को कभी भी आत्महत्या नहीं करना चाहिए l उन्हें अपने जीवन में आने वाले समस्त चुनौतियों का सामना करना चाहिए, और उन लोगों के सामने जिंदा रहकर दिखाना चाहिए जिन लोगों ने हमेशा महिलाओं को कमजोर समझा है, परिवार समाज या देश के लिए कुछ करने की चाह रखना चाहिए l

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *