
इस मौके पर वरिष्ठ गन्ना अधिकारी, कर्मचारी सहित अन्य लोग मौजूद रहें। ममार ने देश के लिए उन नमन शहीदों को याद करते हुए, जय जवान और जय किसान की बात की उन्होंने कहा कि जब जवान देश की सीमा पर पहरा करता है तब हम चैन से सोते है और जब किसान अन्न उगाता है तब हमें भोजन मिलता है। यहां पर मिल के अन्य पदाधिकारी ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया ।

।