
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बोहानी के विद्यार्थी कर्तव्य पथ पर बिखेरेंगे मध्य प्रदेश की संस्कृतिक छटा
गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर कर्तव्य पथ ( राजधानी नई दिल्ली) में होने वाले मुख्य समारोह में मध्य प्रदेश के कलाकारों के समूह में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बोहानी नरसिंहपुर के 09 छात्र-छात्राएं मध्य प्रदेश के दल में बधाई नृत्य हेतु चयनित किए गए हैं।
प्राचार्य डॉक्टर अरुण कुमार तिवारी जी ने बताया कि विद्यालय के 09 विद्यार्थी
1 कु.रिया पटेल
2 कु.पूनम काकोडिया
3 कु.वेदिका कौरव
4 कु.ऋषिका पटेल
5 कु.योगिता धुर्वे
6 यश पटेल
7 क्रिश कुलश्रेष्ठ
8 विकास कौरव
9 शिशांत जाटव
(समस्त कक्षा 11वीं) बधाई नृत्य हेतू मध्य प्रदेश के कलाकारों के रूप में चयनित किए गए हैं ।जो पिछले एक माह से कर्तव्य पथ पर कार्यक्रम की प्रस्तुतीकरण के लिए लगातार अभ्यास कर रहे हैं lउन्होंने यह भी बताया कि यह अवसर नवोदय विद्यालय समीति और संपूर्ण नरसिंहपुर जिले के लिए गौरवपूर्ण क्षण है जब विद्यालय के विद्यार्थी मध्य प्रदेश के कलाकार के रूप में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे और सम्पूर्ण राष्ट्र उनके मनमोहक नृत्य की छटा का अवलोकन करेगा|छात्र-छात्राओं के इस दल के प्रमुख श्री मयंक तिवारी (नवल प्रयास कला केंद्र सागर) सागर निवासी हैं ,जो कि इस दल को लगातार प्रशिक्षित कर रहे हैं ।