तेंदूखेड़ा विधानसभा के ऐतिहासिक बरमान मेले में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल ने अपने fiery भाषण से राजनीति में हलचल मचा दी। मंच पर आते ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और नसीहत देते हुए कहा कांग्रेस पहले अपने गिरेबान मे झांके फिर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति करें।
अवैध शराबबंदी पर सख्त रुख
विधायक पटेल ने अवैध शराबबंदी के मुद्दे पर अपने सख्त इरादे जाहिर करते हुए कहा मैं लगातार इस दिशा में काम कर रहा हूं और क्षेत्र में अवैध शराब को किसी भी हाल में बिकने नहीं दूंगा।”** उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि अगर किसी को भी अवैध शराब बिक्री की जानकारी हो तो वे तुरंत उन्हें बताएं और वे तत्काल कार्रवाई करेंगे।
शराबबंदी पर कांग्रेस की साजिश
अपने भाषण में पटेल ने इशारों-इशारों में कांग्रेस पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कुछ लोग आरोप लगाकर मेरी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे जान लें कि इस क्षेत्र की जनता मुझे जानती है। मैं जनता के लिए काम करता हूं, न कि आरोपों के जवाब देने के लिए।
बरमान मेले में लगा जनता का हुजूम
बरमान मेले में हजारों की संख्या में जुटी जनता ने पटेल के इस संबोधन को बड़े उत्साह से सुना। विधायक के अवैध शराबबंदी के प्रति सख्त रुख और कांग्रेस पर प्रहार ने माहौल को गर्म कर दिया।
जनता का समर्थन
सभा के बाद लोगों ने विधायक के प्रयासों की सराहना की। एक स्थानीय नागरिक ने कहा पटेल जी की बातों में दम है। अगर अवैध शराब पर रोक लग जाए, तो हमारा समाज और बेहतर होगा।
विधायक का संदेश: क्षेत्र के विकास पर जोर
कार्यक्रम के अंत में पटेल ने लोगों को भरोसा दिलाया कि उनका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र का विकास और सामाजिक बुराइयों को समाप्त करना है। उन्होंने कहा, “हम राजनीति सेवा के लिए करते हैं, न कि विवादों के लिए। जो भी विकास में बाधा बनेगा, उसे दूर करना मेरी प्राथमिकता है।
बरमान मेले का यह भाषण क्षेत्र में नई बहस का आगाज कर गया है। अब देखना होगा कि कांग्रेस इस पर क्या जवाब देती है और अवैध शराबबंदी के इस मुद्दे पर विधायक अपने वादों को कैसे अमल में लाते हैं।