
“राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के जिला अध्यक्ष, भागीरथ तिवारी ने किया जिला नरसिंहपुर की कार्यकारिणी का ऐलान! प्रदेश और देशभर के पत्रकारों के सुरक्षा और उनके हितों की रक्षा में समर्पित राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के राष्ट्रीय संयोजक श्री नालनीकांत वाजपेई जी, अध्यक्ष श्री परमानंद तिवारी जी और अन्य प्रदेश पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
नरसिंहपुर जिले के पत्रकारों की टीम अब और मजबूत होगी, जिसमें शामिल हैं – उपाध्यक्ष के रूप में अभय वाणी के संपादक अभय हिंदुस्तानी, गाडरवारा से सतीश लमानिया, करेली से गीत गोविंद पटेल, और तेंदूखेड़ा से सन्ना खान। जिला सचिव के पद पर विनोद चौकसे, और सह सचिव के रूप में गोविंद चौरसिया, रोहित राजपूत सहित कई युवा और अनुभव से भरपूर पत्रकार शामिल हैं।
आगे बढ़ते हुए, महासचिव पद पर राजकुमार कौरव, प्रवक्ता सुभाष तेनगुरिया, सोशल मीडिया प्रभारी तुलसीराम राठौर, कोषाध्यक्ष ऋषि पचौरी और सह कोषाध्यक्ष राजा जैन भी इस कार्यकारिणी का हिस्सा बनेंगे।
कार्यकारिणी के नए सदस्य जिले के हर कोने से आए हैं, और हर एक का उद्देश्य एक ही है – पत्रकारिता के सम्मान और सुरक्षा को बनाए रखना।”
प्रदेश के साथ साथ देश के पत्रकारों की सुरक्षा और हितों की की और सम्मान की रक्षा करने बाला राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के राष्ट्रीय संयोजक श्री नालनीकांत वाजपेई जी ,अध्यक्ष श्री परमानन्द तिवारी जी,प्रदेश अध्यक्ष मयंक तिवारी महासचिव राजेश दुबे और प्रदेश प्रमुख अनुशासन समिति विलोक पाठक , प्रदेश सचिव अनुज ममार, बी डी सोनी ,जबलपुर संभागीय अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा,, संभागीय सचिव अनुराग दीक्षित, आदि सहित प्रदेश पदाधिकारीयो के निर्देश पर जिला अध्यक्ष भागीरथ तिवारी ने उपाध्यक्ष नरसिंहपुर से अभय वाणी के संपादक अभय हिंदुस्तानी, गाडरवारा से अतिथि न्यूज के जिला ब्यूरो सतीश लमानिया, करेली से सांध्य प्रकाश के जिला ब्यूरो गीत गोविंद पटेल , तेंदूखेड़ा से सन्ना खान , गोटेगांव से यश भारत के संवाददाता आशीष साहू , सचिव विनायक न्यूज के जिला ब्यूरो विनोद चौकसे ,नरसिंहपुर से सागर पटेल ,करेली से नरेश रघुवंशी तेंदूखेड़ा से भगतराम पटेल गोटेगांव से विवेक हिंदुस्तानी ,l सह सचिव हेतु नरसिंहपुर से गोविंद चौरसिया गाडरवारा से रोहित राजपूत करेली से यदुनंदन पटेल ,तेंदूखेड़ा खेड़ा से महेंद्र तिवारी ,महासचिव पद हेतु राजकुमार कौरव प्रवक्ता सुभाष तेनगुरिया सह प्रवक्ता रामकुमार विश्वकर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी तुलसीराम राठौर। कोषाध्यक्ष ऋषि पचौरी सह कोषाध्यक्ष राजा जैन कार्यकारिणी में रंजीत कौरव नरेश पांडे, अमित रघुवंशी, भूपेंद्र कौरव ,अंशुल नामदेव, संजय मेहरा , विवेक हिंदुस्तानी ,राम जी चौधरी विवेक पटेल ,मनोज नेमा चंदन विश्वकर्मा आशीष दुबे ,आदि को जिला कार्यकारणी में स्थान दिया गया है l