Img 20250118 Wa0023

वन्य प्राणी ,और प्राकृति के संबध में विद्यार्थियों ने अनुभूति कैंप के माध्यम से जानकारी ली, जिला ब्यूरो भागीरथ तिवारी

नरसिंहपुर 18 जनवरी वनमण्डल नरसिंहपुर अंतर्गत वन परिक्षेत्र करेली में “अनुभूति कार्यक्रम” के अंतर्गत वन क्षेत्र दिलहरी बीट के अंतर्गत आने वाले घने जंगल में आमगांव बड़ा मोहद आदि शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को लेकर इकोपर्यटन केंद्र में शासकीय स्कूल के बच्चों का कैंप आयोजित किया गया।

अनुभूति कैंप में शासकीय स्कूलों .आमगांव ,नयाखेड़ा बासादेही शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ,
के 140 से ज्यादा विद्यार्थियों की उपस्थिति रही l

अनुभूति कैंप में बच्चों को वन विभाग के द्वारा वन्य क्षेत्र में भ्रमण कराया गया और वन्य प्राणियों के साथ साथ पशु पक्षियों के संबंध में जानकारी वन विभाग के आधिकारी कर्मचारियों के द्वारा जिला बन मंडल अधिकारी लवली भारती के निर्देशन में , एस डी ओ फारेस्ट सुनील बर्मा के मार्गदर्शन में रेंजर एस के कनोजिया के नेतृत्व में जंगल में रहने वाले वन्य प्राणियों की प्रकृतिक जीवन पर भी सूक्ष्मता से बताया गया और विद्यालय सुरक्षित लाया ले जाया गया।
कैंप में बच्चों को सुबह चाय नाश्ता, दोपहर में स्वादिष्ट भोजन एवं शाम के पहले चाय की व्यवस्था की गई।
कैंप में बच्चों को शासकीय प्रेरक द्वारा “प्रकृति पथ” पर चलते हुए प्रकृति, जंगल, प्रो प्लैनेट पीपल(Pro Planet People),मिशन लाइफ, Mission Life, जंगली जानवर एवं मानव संबंधों एवं वृक्षों के महत्व के बारे में बड़ी रुचिकर तरीके से समझाया ।
बच्चों ने केंद्र में प्रकृति सुषमा के साथ झूलों, नदी किनारे , एवं पहाड़ों की ट्रैकिंग का भी आनंद लिया। इको पर्यटन केंद्र में बने एडवेंचर जोन का भी बच्चों ने परिचय प्राप्त किया एवं रोमांच का अनुभव किया।
जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रतिभागी बच्चों ने डांस, गायन, कविता पाठ, गीत गायन का प्रदर्शन आदि की प्रस्तुति देकर अपना प्रतिभा प्रदर्शन भी किया।
कार्यक्रम में दी गई जानकारी के आधार पर क्विज में बच्चों ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ साथ वन्य प्राणी ,पर्यावरण प्रेमियों ने अपने आशिर्वाद स्वरूप वचनों से बच्चों का जीवन एवं पर्यावरण के प्रति मार्गदर्शन किया।इस अवसर पर डिप्टी रेंजर मरकाम ,भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड भारत सरकार से नियुक्त मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि, जीसीसी आई के प्रदेश प्रेस संयोजक मीडिया प्रभारी मध्यप्रदेश भागीरथ तिवारी ने भी बोर्ड और जी सीसीआई के संबंध में बताया कि इसके पदाधिकारी सदस्य लगातार सक्रिय रहते हैं l बड़ी संख्या आसपास ग्रामीण जनों के साथ साथ विद्यार्थियों की भी उपस्थिति रही l

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *