
26 जनवरी 2025 को दक्ष इंटरनेशनल स्कूल की ओर से आयोजित डांसिंग प्रतियोगिता में हमारी प्यारी बेटी, खुशबू अहिरवार ने अपनी मेहनत और लगन से फर्स्ट रैंक प्राप्त की। आज, 2 फरवरी 2025 को, हम उसकी सफलता का जश्न मनाने के लिए इस खास सेलिब्रेशन पार्टी का आयोजन कर रहे हैं।
खुशबू, तुमने जो सफलता प्राप्त की है, वह केवल तुम्हारी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। हम तुम्हारे उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि तुम अपनी कड़ी मेहनत से जीवन के हर शिखर को छुओ। आज हम तुम्हें दिल से बधाई देते हैं और तुम्हारी सफलता के इस सफर में तुम्हारे साथ खड़े हैं।
खुशबू, तुम्हारा जीवन और भी शानदार हो, तुम इसी तरह आगे बढ़ो, हर कदम सफलता की ओर बढ़े। तुम्हारी सफलता में सच्ची खुशी है, और हम तुमसे और तुम्हारी मेहनत से गर्व महसूस करते हैं। लख-लख बधाई हो तुम्हें!