“नरसिंहपुर में धूमधाम से मनाया गया संत शिरोमणि रविदास जी का 648वां प्रकाश पर्व – एक ऐतिहासिक उत्सव!”.

Img 20250214 Wa0005

“नरसिंहपुर से एक बेहद खास खबर, जहां संत शिरोमणि जगतगुरु रविदास जी महाराज का 648वां प्रकाश पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह आयोजन ग्राम सास बहू पिपरिया, तहसील करेली में हुआ, जिसमें हर जगह से हजारों लोग सम्मिलित हुए।”

“कार्यक्रम में संगठनों के प्रतिनिधियों, समाजसेवियों, और युवा साथियों का उत्साह देखने लायक था। भीम आर्मी भारत एकता मिशन और अन्य समाजसेवी संगठनों ने इस मौके पर एक विशाल रैली निकाली, जो तेंदूखेड़ा, गाडरवारा, और अन्य स्थानों से होकर सास बहू पहुंची। वहां, रविदास जी के छायाचित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।”

“कार्यक्रम में डॉ. जगदीश सूर्यवंशी, ओपी कौशिक, टीआर चौहान, और अन्य प्रमुख अतिथियों ने अपने विचार साझा किए और संत रविदास जी के जीवन और उनके आदर्शों को याद किया। साथ ही, श्यामसिंह चौहान जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।”

“इस महापर्व में उपस्थित सभी संगठनों और समाज के हर वर्ग के लोगों ने इसे सफल और यादगार बनाने में योगदान दिया। यह आयोजन न केवल श्रद्धा का प्रतीक था, बल्कि समाज के एकजुटता और एकता का भी उदाहरण पेश करता है।”


रविदास जाटव उत्थान समिति जिला नरसिंहपुर।एवं समाज के सभी जन उपस्थित रहे।जिसमें कार्यक्रम मार्गदर्शक एम.पी. चौधरी जी आईपीएस रिटा. DIG करेली आर. पी. चौधरी जी रिटा. टी आई (जिलाध्यक्ष रविदास सेवा समिति नरसिंहपुर) मुख्य अतिथि–डॉ जगदीश सूर्यवंशी (राष्ट्रीय अध्यक्ष अहिरवार महासंघ भारत) मा.ओपी. कौशिक (रि.डी.एफ ओ) टी आर चौहान(जिला कमांडेंट गाडरवारा नरसिंहपुर गणेश प्रसाद मेजर (रिटायरमेंट टीआई कोंड़िया) राजा जाटव (व्यवसायी एवं संवाददाता आज इंडिया न्यूज़ 24) घनश्याम जाटव (नेत्र चिकित्सा सहायक लोक अधिकारी)
कार्यक्रम की अध्यक्षता :-श्री श्यामसिंह चौहान (एम. डी. शिवम बायोटेक गाडरवारा विशेष अतिथि :- मा.सुनील सिर साठे (टांट्या भील वंशज एवं संस्थापक जयस) मां. हनुमत बौद्ध (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अहिरवार समाज संघ)
भारत शंकरलाल पटेल अम्बेडकर विकास संघ अध्यक्ष नरसिंहपुर
एड.पूर्णचंद मलैया गाडरवारा संतराम शिक्षक रिछा नेता लिखीराम जाटव वरिष्ठ समाजसेवी भोड़झिर भोजराज जाटव पूर्व जनपद सदस्य खुलर देवेंद्र सूर्यवंशी अससं भारत डा. राज सूर्यवंशी (सृष्टि हॉस्पिटल भोपाल) पी. एन. अहिरवार संभागीय अध्यक्ष अससं भारत मति लक्मी चौधरी संभागीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ भारत विशिष्ट अतिथि :-श्री मंगल पटेल कठोटियाओ. पी. गोलिया प्रोफेसर बरेली जगदीश पटेल छितापार, हीरालाल अहिरवार जिलाध्यक्ष अससं नरसिंहपुर रंजीत चौधरी जिला प्रभारी म. प्र. अजाक्स नरसिंहपुर बंसीलाल अहिरवार जिलाध्यक्ष अजाक्स नरसिंहपुर मानक लाल शिक्षक अजाक्स
डॉ मेहरवान जाटव तेंदूखेड़ा योगेंद्र जाटव तेंदूखेड़ा जगदीश बढ़कुर बिलोनी
शिवनारायण शास्त्री सिमरिया प्रकाश शास्त्री नयाखेड़ा
कविराज उमेश बीतली कविराज सुनील मौर्य कुसमी सतीश जाटव अध्यक्ष जाटव महासभ मुकेश चौधरी सहित लेखक इमलिया लखन ठेकेदार करेली
गोविन्द भंडारी आमगांव छोटा विनोद मांडले गाडरवारा सोनू जाटव तेंदूखेड़ा
गिरवर टेंटवाल समाजसेवी पीपरपानी शियाराम गरहा वरिष्ठ आमंत्रित अतिथि मा. बीएस परिहार (वरिष्ठ समाजसेवी गाडरवारा)बाबूलाल जी नेता प्रदेश (कार्यकारिणी सदस्य भाजपा) रामेश्वर खैमरिया (व्यवसायी गाडरवारा)
टीकाराम जी पटेल (व्यवसायी गाडरवारा)फूलसिंह पहलवान गाडरवारा
रंजीत कुमार चौधरी (प्रभारी अजाक्स जिला नरसिंहपुर एवं उपाध्यक्ष संभाग
शैलेंद्र जी बौद्ध जिला अध्यक्ष (भीम आर्मी भारत एकता मिशन)
राजेंद्र आर के एम एल (कोषाध्यक्ष भीम आर्मी जिला नरसिंहपुर)
हरनारायन जाटव वरिष्ठ समाजसेवी तेंदूखेड़ा
तुलसीराम जी बौद्ध (जिला प्रभारी भीम आर्मी)
दीपक जाटव जिला उपाध्यक्ष भीम आर्मी
छोटू इटोरिया महासचिव भीम आर्मी जिला नरसिंहपुर
लालसींग मासाब बरिष्ट समाज सेवी तेंदूखेड़ा
युवा नेता संस्कार जाटव नगर अध्यक्ष भीम आर्मी तेंदूखेड़ा पूरनलाल पार्षद तेंदूखेड़ा वीरेंद्र जाटव आमगांव राज इटोरया चिीरया एवंसभी सामाजिक बंधु हजारों की उपस्थित रहे।आयोजक :- रविदास सेवा समिति पिपरिया(सासबहू)तहसील करेली जिला नरसिंहपुर म. प्र.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *