प्रयागराज महाकुंभ में 8 फरवरी दिन शनिवार को राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे – तिवारी

      नरसिंहपुर      7 फरवरी  राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार   परिषद धर्म संस्कृति एवं आध्यात्मिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव, जो कि महाकुंभ मेला प्रयाग राज महाकुंभ में विगत 10 दिन से प्रवास रत, बी डी सोनी पत्रकार ने बताया ....भारत के विभिन्न राज्यों में फैले  सबसे बड़े पत्रकार संगठन "राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद" ( National Working Journalists Council ) के राष्ट्रीय पदाधिकारी संयोजक  पंडित श्री नलनी कांत  जी वाजपेई,जी  राष्ट्रीय अध्यक्ष  श्री परमानंद जी तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष, मयंक तिवारी जी, राष्ट्रीय पदाधिकारी, गंगा चरण जी मिश्रा, देव शंकर जी अवस्थी, अनुशासन समिति के प्रदेश प्रभारी विलोक पाठक, प्रदेश सचिव अनुज ममार ,जवलपुर संभागीय  अध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा जी, नरसिंहपुर जिला अध्यक्ष  भागीरथ तिवारी आदि ने  कहा कि 8  फरवरी  दिन शनिवार को प्रयागराज में भरने वाले महाकुंभ  में बड़ी संख्या में श्रम जीवी पत्रकार परिषद के पदाधिकारी,सदस्य  पहुंच रहे हैं। जहां विभिन्न सन्त महात्माओं से सम्पर्क कर उनका आशीर्वाद लेने के साथ विशाल   रिपोर्टिंग  भी करेंगें।*सभी सम्माननीय पत्रकार बंधु पुल नंबर 13 सेक्टर नंबर 5 जगतगुरु परम पूज्य  संत नरसिंह दास जी महाराज के स्थान पर पहुंच रहे हैं। संपूर्ण प्रयागराज कुंभ  क्षेत्र में पहुंचकर राष्ट्रीय श्रम जीवी पत्रकार परिषद   को मजबूती प्रदान करे  l और मां गंगा,नर्मदा  गोमाता से आशीर्वाद ले l

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *