मुख्यमंत्री के निर्देश की अवहेलना करते है जिले के अधिकारी l मंत्रियों के साथ साथ जन प्रतिनिधि भी ध्यान नहीं देते l जनता परेशान lजिला ब्यूरो भागीरथ तिवारी

677e3de3cbad3 Mohan Yadav 085702250 16x9

नरसिंहपुर 1 फरवरी हि स मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर वर्ष 2024 को गोवंश सुरक्षा वर्ष मनाया जाने का ऐलान किया गया था l पर देखने में आ रहा हे कि नरसिंहपुर जिले में इन निर्देशो की खुलेआम आव हेलना होने को लेकर गोवंशों की सुरक्षा नहीं हो पाने के कारण l सामाजिक धार्मिक संगठन लगातार जिला प्रशासन के साथ-साथ अन्य अधिकारियों कर्मचारियों को भी ज्ञापन दिए गए पर इन ज्ञापनों पर जिला प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई न होने को लेकर करेली जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भगवारा के पास बनी हुई गिदवानी में मुख्यमंत्री गौशाला का संचालन समूह के द्वारा किया जा रहा है सामाजिक को धार्मिक संगठनों को जानकारी लगी की इस गौशाला में गो वंशों की मौत अज्ञात कारण से होने से इसकी जांच करने संबंधी ज्ञापन करेली तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया था पर इस ज्ञापन को संज्ञान में न लेते हुए कोई कार्रवाई नहीं हो जब ज्ञापन देने वाले और मीडिया कर्मियों के द्वारा जानकारी लेने की कोशिश की गई तो करेली तहसीलदार के द्वारा करवाई तो नहीं की गई पर उन्होंने कहा कि हमने गोवंशों की मौत को लेकर जो ज्ञापन दिया गया था बह कलेक्टर को भेज दिया है l अब वहीं पर जानकारी लीजिए जब संबंध में मीडिया कार्यों के द्वारा धार्मिक संगठन विश्व हिंदू परिषद और गौ रक्षा संस्थान के पदाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है और न ही हम लोगों को अवगत कराया गया है l हम सब धार्मिक संगठन गौवंश की मृत्यु को लेकर धरना देने की तैयारी कर रहे हे l

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *