
जिला ब्यूरो भागीरथ तिवारी , करेली
आजकल, जब पूरे भारत में डिजिटल इंडिया का सपना साकार हो रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में हर दिन नई योजनाओं का ऐलान हो रहा है, तब भी एक गंभीर समस्या का सामना कर रहे हैं आम नागरिक। आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया एक बड़ी मुश्किल बन चुकी है।
क्या आपने कभी सोचा है कि, एक साधारण सा कार्य जैसे प्रमाण पत्र बनवाना, लोगों के लिए एक मुसीबत क्यों बन जाता है? करेली और अन्य इलाकों में, जहां लोक सेवा गारंटी का दावा किया जाता है, वहां बिना डिग्री वाले लोग कंप्यूटर चला रहे हैं, और वो भी बिना किसी अनुभव के!
क्या ये नहीं है भ्रष्टाचार का नया रूप? लोग छोटे-छोटे ठेले और दुकानों पर बैठकर पैसे की मांग करते हैं और बिना किसी योग्यता के लोक सेवा गारंटी के माध्यम से नागरिकों को परेशान करते हैं। परिणामस्वरूप, लोगों को अपने काम के लिए महीनों तक चक्कर लगाने पड़ते हैं, और तब भी काम नहीं होता।
क्या यह डिजिटल इंडिया का सपना है? क्या यह वो भारत है जिसे हम देखना चाहते हैं? और जब अधिकारी और जनप्रतिनिधि इन समस्याओं पर ध्यान नहीं देते, तो आम नागरिक आखिर कहां जाएं?
अब समय है कि हम सभी मिलकर आवाज उठाएं और सुनिश्चित करें कि लोक सेवा गारंटी और अन्य सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार और अनियमितताएं खत्म हो। नागरिकों की परेशानियों को प्राथमिकता दी जाए और उनके अधिकारों का उल्लंघन न हो।