
कौड़िया। मुक्तिधाम के पास कौड़िया मौजा में पटवारी हल्का नंबर 124 पर अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही नायब तहसीलदार गाडरवारा द्वारा की गई है। जिसमें मौके पर दल द्वारा एक दुकान को सील किया है जबकि आठ दुकानदार पर दो – दो हजार का जुर्माना भी रोपित किया है। मौके पर पंचनामा भी तैयार किया गया। सड़क किनारे लग रहा मछली मटन बाजार भी मुख्य सड़क से अनियंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि प्रशासन की कार्यवाही पर ग्रामीणों ने विरोध भी जाहिर किया है, यहां के दुकानदारों ने बताया कि हमेशा छोटे दुकान द्वारों पर कर्रवाई की जाती है जबकि गांव में अनेक जगह बड़ी संख्या में अतिक्रमण लोगों ने किया है। उस पर प्रशासन कार्रवाई नहीं करता, जब तब खानापूर्ति जरूर कर लेता है। दुकानदारों के लिए हमेशा ही अतिक्रमण कारी समझा जाता है। हम अपनी रोजी-रोटी चल रहे हैं। नायब तहसीलदार अनु जैन ने ग्राम सरपंच सन्तोष मेहरा को मौखिक तौर पर समझाइस देते हुए कहा मटन बाजार से अबेध तौर पर वसूली बंद की जाए, उनको सुविधा नहीं दी जा रही हैं तब तक वसूली स्थगित रखी जाए। ग्राम पंचायत के आवेदन पर अतिक्रमण के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी महोदय के आदेश अनुसार मौका जांच की गई, जिसमें पाया गया हैं कि खुले में मटन मछली बाजार अन्य दुकान पाई गई जो नहीं होना चाहिए। साथी बगल में अतिक्रमण भी पाया गया है इन पर कार्यवाही की जा रही है।
