
“सनातन संस्कृति की धरोहर, एकता और संगठन की पहचान…
सर्व ब्राह्मण सनातन सभा, करेली की साधारण सभा का भव्य आयोजन 9 मार्च 2025 को श्री राम मंदिर, करेली में संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें समाज के सम्मानित जनों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिकाएँ ग्रहण कीं।”
🎙 अध्यक्ष: श्री जगदीश मिश्रा
🎙 उपाध्यक्ष: श्री आत्माराम शर्मा, श्री राजेंद्र तिवारी, श्री महेश देवलिया, श्री अनिल पांडे
🎙 सचिव: श्री सतीश शुक्ला
🎙 सह सचिव: श्री रामाधार उपाध्याय
🎙 कोषाध्यक्ष: श्री जितेंद्र स्वामी
🎙 सह कोषाध्यक्ष: श्री प्रहलाद पाठक
🎙 सांस्कृतिक सचिव: श्री आशीष दुबे, राजेंद्र तिवारी
🎙 प्रवक्ता: श्री भागीरथ तिवारी, इंद्रेश शर्मा
“हमारी संस्कृति, हमारी धरोहर – इसे आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ, सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भगवान परशुराम जयंती को भव्य रूप से मनाया जाएगा।”
🛕 विशेष आयोजन:
✅ शोभायात्रा एवं पूजन
✅ ब्राह्मण भोजन एवं विशिष्ट जनों का सम्मान
✅ मेधावी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र
✅ रंग पंचमी पर होली मिलन समारोह
✅ 13 अप्रैल को नेत्र शिविर का आयोजन
“ब्राह्मण समाज के उत्थान और संस्कृति के प्रचार-प्रसार में आपका सहयोग ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। आइए, इस महायज्ञ में हम सब मिलकर आहुति दें और अपने गौरवशाली समाज को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाएँ।”