मध्य प्रदेश के मल्हारगढ़ (मंदसौर) में पहली बार आयोजित हुए “प्रकृति प्रेमी व सर्प रक्षक सम्मान समारोह” में बैतूल जिले के लिए गर्व का क्षण तब आया जब वर्षों से निःस्वार्थ सेवा कर रहे सर्प रक्षक शेख मोईनुद्दीन (जिन्हें सभी प्यार से मोईन भाई कहते हैं) को राज्य स्तरीय सम्मान से नवाजा गया।
इस समारोह में प्रदेश भर से आए सैकड़ों सर्प रक्षकों में मोईन भाई को शाल, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैतूल जिले में बरसों से विषैले साँपों की जान बचाने और साथ ही आम लोगों को जागरूक करने वाले मोईन भाई का यह सम्मान न सिर्फ उनके व्यक्तिगत समर्पण को पहचान देता है, बल्कि उन सभी गुमनाम सर्प रक्षकों के लिए भी प्रेरणा है, जो बिना किसी सरकारी सहयोग के दिन-रात जनसेवा में जुटे रहते हैं।
कार्यक्रम में डी.एफ.ओ., जिला अध्यक्ष और अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने यह संदेश दिया कि अब समय आ गया है जब ऐसे निस्वार्थ सेवकों की मेहनत को मुख्यधारा में लाया जाए।
सर्प रक्षक न सिर्फ हमारी और सर्पों की जान बचाते हैं, बल्कि वे उस पारिस्थितिक संतुलन के रक्षक हैं, जिसके बिना प्रकृति अधूरी है।
संपर्क करें:
शेख मोईनुद्दीन (मोईन भाई)
फोन: 8871597400

