अब स्मार्टफोन से होगा इलाज, गांव से सीधे विशेषज्ञ डॉक्टर तक!”

एकल आरोग्य प्रकल्प द्वारा टेलीमेडिसिन प्रशिक्षण का समापन

Picsart 25 06 09 16 23 28 244
File

करेली:- विगत दिवस एकल अभियान के आरोग्य फाउंडेशन ऑफ इंडिया के द्वारा आरोग्य प्रकाश भवन मिढ़ली बरमान में महाकौशल संभाग के संच डिंडोरी की 30 आरोग्य सेविकाओं का दस दिवसीय टेलीमेडिसिन प्रशिक्षण वर्ग के समापन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्यातिथि डॉ. वाणी आहलुवालिया,राष्ट्रीय सचिव (एकल आरोग्य प्रकल्प),डॉ.विभोर हजारी एवं श्रीमती मिथलेश जाट की अध्यक्षता रही।सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा भारत माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन किया तत्पश्चात अतिथियों का परिचय एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अगले चरण में प्रशिक्षु सेविकाओं द्वारा प्रशिक्षण का अनुभव बताया गया,साथ ही प्रशिक्षक डॉ मनीष द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण के दौरान सेविकाओं को मेडिकल में उपयोग होने वाले इंस्ट्रूमेंटो का उपयोग करना, प्राथमिक उपचार,टेलीमेडिसिन एप्लिकेशन के द्वारा उच्च संस्थाओं में पदस्थ चिकित्सकों से परामर्श कराकर रोगों की पहचान कर उचित स्वास्थ सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित किया गया। तत्पश्चात डॉ. आहलुवालिया द्वारा बताया गया कि आरोग्य संच में प्राथमिक उपचार,रोगों के रोकथाम,एनीमिया,घरेलू उपचार,स्वास्थ एवं कैंसर रोकथाम जागरण अभियान के कार्य पूरे 14 राज्यों में होते हैं।साथ ही एक विशेष कार्य सोक का गड्ढा द्वारा भूजल का पुनर्भरण कार्य भी किया जाता है।कार्यक्रम के अंत में आरोग्य सेविकाओं को मेडिकल किट जिसमें एंड्रॉयड फोन,भार माप मशीन, ब्लड प्रेशर मीटर, ऑक्सोमीटर,थर्मामीटर,फर्स्ट एड बॉक्स आदि वितरित किए गए।
कार्यक्रम में संभाग प्रमुख संतोष कुमार शिववेदी,कार्यक्रम संयोजक अरविंद लोधी, मिढली संच संयोजक राजाराम मेहरा,करेली संच संयोजक अखिलेश लोधी,डिंडोरी संच संयोजक शिवकली धुर्वे सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *