राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद जिला इकाई की महत्वपूर्ण बैठक में लिए अनेक निर्णय

Img 20250605 wa0015

? राष्ट्रीय प्रादेशिक और संभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी भी रहे सम्मिलित

जबलपुर। राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के जबलपुर जिले की नवनियुक्त इकाई के समस्त पदाधिकारीयों की एक महत्वपूर्ण बैठक सर्किट हाउस में रखी गई। इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमानंद तिवारी, राष्ट्रीय संयोजक नलिन कांत वाजपेई ने की जबकि प्रदेश अध्यक्ष राजेश दुबे, प्रदेश मुख्य महासचिव विलोक पाठक, प्रदेश संगठन महासचिव अनुरोध पटेरिया,प्रदेश महासचिव राजीव उपाध्याय के विशिष्ट आतीथ्य एवं जबलपुर संभाग के अध्यक्ष पंडित चंद्रशेखर शर्मा, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी श्री प्रतुल श्रीवास्तव, समाज कल्याण प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव तरुण सोनाने, प्रदेश सचिव एवं होशंगाबाद जिले के प्रभारी संतराम केवड़े, प्रदेश प्रवक्ता उमेश शुक्ला एवं अनिल शुक्ला की गरिमामयी उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई। बैठक की शुरुवात
जबलपुर संभाग के अध्यक्ष पंडित चंद्रशेखर शर्मा ने प्रारंभिक रूप से नवीन पदाधिकारियों से अपना-अपना परिचय दिलवाया । इस दौरान पत्रकारों की समस्याओं पर और परिषद् के भावी विस्तार व भावी कार्यक्रमों की विस्तार से रूपरेखा पर चर्चा की गई।
इस महत्वपूर्ण बैठक में सबसे पहले जिले के समस्त पदाधिकारीयों ने अपना परिचय दिया और अपने-अपने सुझाव भविष्य में होने वाले कार्यक्रम और संगठन हित में दिए और खुल कर बात रखी। इस अवसर पर सभी उपस्थित पदाधिकारीयों को प्रदेश प्रमुख सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रतुल श्रीवास्तव ने कहा की विभिन्न सामाजिक लोगों के बीच संगोष्ठी कर लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए इसमें हम और हमारी परिषद एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती है। उन्होंने कहा कि समाज के उन व्यक्तित्व को जिनकी अपनी एक खुद की अलग पहचान है, वजूद है जिनकी प्रतिष्ठा है चाहे वह चिकित्सा क्षेत्र से हो, पुलिस विभाग के हो, इंजीनियर हो डॉक्टर हो या और भी अन्य विभाग के हैं। उन सब के बीच जाकर विभिन्न विषयों पर संगोष्ठी आयोजित करने पर जोर दिया । बैठक में प्रदेश के महासचिव राजीव उपाध्याय, संगठन महासचिव अनुरोध पटेरिया, सोशल मीडिया प्रदेश प्रमुख विकास सोनी,तरुण सोनाने ने भी अपनी बात रखी और सभी उपस्थित पदाधिकारीयों को मार्गदर्शन दिया और भविष्य के क्रियाकलापों पर चर्चा की ।
परिषद् के प्रदेश मुख्य महासचिव विलोक पाठक ने बताया कि पत्रकारों के लिए जरूरत पड़ने पर शासन स्तर पर मुख्यमंत्री से भी संपर्क किया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश दुबे ने पत्रकारों के प्रशिक्षण की बात रखी और कहा कि आज के वर्तमान समय की यह आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि युवा पत्रकारों को पत्रकारिता के मूलभूत सिद्धांतों की जान-पहचान कराना और पत्रकारिता के कार्यक्षेत्र को किस तरह से पूरा करना है इसके लिए समय-समय पर कार्यशाला आयोजित करने की बात कही गई। उन्होंने 3 दिन या 7 दिन का विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने पर जोर दिया जिसमें विभिन्न विषयों पर विषय विशेषज्ञों से हम मार्गदर्शन ले, इस सुझाव का सभी ने स्वागत किया। जिला अध्यक्ष सिमरन सिंह शुक्ला ने कहा कि समय-समय पर पत्रकारों का मनोबल बढ़ाने व उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाना चाहिए। शीघ्र ही जिला सम्मेलन करने एवं स्वास्थ्य शिविर सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने जैसे अनेक विषय पर भी मंथन किया गया।
बैठक में परिषद् के संभाग अध्यक्ष पं. चंद्रशेखर शर्मा ने बैठक में पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए सदैव संभागीय, प्रदेश और राष्ट्रीय पदाधिकारी आप सभी के साथ सदैव खड़े हैं इस बात का आश्वासन दिलाया।
समाज कल्याण प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला और प्रदेश महासचिव तरुण सोनाने ने वृक्षारोपण सहित अनेक सामाजिक कार्य करने पर सभी को प्रेरित किया।
परिषद् केे राष्ट्रीय अध्यक्ष परमानंद तिवारी ने युवा पत्रकारों से कहा कि पत्रकारों को सुनने का काम बेहतर तरीके से करना चाहिए और अपने संस्थान और संगठन के प्रति ईमानदारी से परिवार की तरह काम करना चाहिए। परिषद् से जुड़े हर पत्रकार के साथ पूरा परिषद् एक परिवार की तरह खड़ा है।

राष्ट्रीय संयोजक श्री नलिन कांत वाजपेई ने इस अवसर पर सभी नवीन पदाधिकारीयों का स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और आशा की की सभी लोग मिलजुलकर संगठन हित में कार्य करेंगे

बैठक के अंत में आभार प्रदर्शन शिव चौरसिया द्वारा किया गया। इस दौरान
जिलाध्यक्ष सिमरन सिंह, जिला महासचिव अनुराग दिक्षित, उपाध्यक्ष विवेक दुबे, निर्मल सिंह परिहार, मीराज खान, अभिषेक सोनी, आकाश रजक, विकास सोनी, सतीष अग्रवाल,बबलू पटेल, अश्वनी अग्रवाल मनोज गुप्ता ओमप्रकाश गुर्जर नीरज यादव मनीष जैन सुनील जैन सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *