Raja Raghuvanshi Murder Case: तो गोरखपुर के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में थी सोनम? पुलिस से बचने के लिए रात में ही कर रही थी सफर

Sonam raghuvanshi 2025 06 c958a565b03fbe0b7d2a32e42b3a2bad

गाजीपुर/इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान हत्या के मामले में एक नया मोड़ आया है. उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र में एक ढाबे से गिरफ्तार किया गया है. मेघालय पुलिस ने दावा किया है कि सोनम ने अपने पति की हत्या के लिए सुपारी दी थी और तीन अन्य आरोपियों के साथ मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया. इस बीच, सूत्रों का कहना है कि सोनम के एक करीबी रिश्तेदार की भी इस मामले में संलिप्तता हो सकती है, जिसकी जांच जारी है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम पिछले एक सप्ताह से रात में सफर कर रही थी और अपने ठिकाने छिपा रही थी. वह वाराणसी से गोरखपुर जाने वाली बस में सवार थी और गाजीपुर के काशी ढाबे पर उतरी. रविवार देर रात, बदहवास हालत में, वह पैदल चलकर ढाबे पर पहुंची और वहां से अपने भाई गोविंद को फोन किया. गोविंद ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद गाजीपुर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया. उत्तर प्रदेश के एडीजी (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि सोनम को प्रारंभिक उपचार के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया और फिर गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर में रखा गया. सूत्रों के मुताबिक सोनम गोरखपुर के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में थी.

राजा रघुवंशी (28) और सोनम रघुवंशी (24) की शादी 11 मई 2025 को हुई थी. शादी के नौ दिन बाद, 20 मई को, यह नवविवाहित जोड़ा हनीमून के लिए मेघालय के सोहरा (चेरापूंजी) क्षेत्र में गया था. 22 मई को वे शिलांग के एक होटल में रुके और 23 मई को नोंग्रीट से मावलाखियाट की ओर ट्रेकिंग के लिए निकले. उसी दिन दोनों लापता हो गए. 24 मई को उनकी किराए की स्कूटी सोहरारीम में लावारिस हालत में मिली. 2 जून को राजा का शव सोहरारीम के पास एक गहरी खाई में मिला, जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया. मेघालय पुलिस ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया और जांच के दौरान एक खून से सना हुआ माचेते (हथियार) और एक रेनकोट बरामद किया, जिसका सोनम से संबंध होने की जांच की जा रही है. पुलिस के अनुसार, एक स्थानीय गाइड ने बताया कि 23 मई को राजा और सोनम को तीन अज्ञात लोगों के साथ देखा गया था, जो हिंदी बोल रहे थे.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *