राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद जिला इकाई की महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष पं. भागीरथ तिवारी जी के नेतृत्व में रेतघाट बरमान पर संपन्न हुई। बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों एवं पत्रकार हित से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि परिषद द्वारा जिले में एक जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसके पूर्व करेली, गाड़रवाड़ा, साइखेड़ा, तेंदूखेड़ा, नरसिंहपुर और गोटेगांव तहसीलों में अलग-अलग बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिनकी तिथि और स्थान की जानकारी शीघ्र दी जाएगी।
बैठक में पर्यावरण संरक्षण पर भी चर्चा हुई, जिसमें सभी पत्रकारों द्वारा वृक्षारोपण एवं लगाए गए पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया गया।
जिलाध्यक्ष पं. भागीरथ तिवारी जी ने अपने वक्तव्य में कहा,
“हमारा उद्देश्य पत्रकार साथियों को संगठित कर उनके हितों की रक्षा करना है। परिषद का मुख्य लक्ष्य योग्य और समर्पित पत्रकार साथियों को साथ लेकर चलना है। साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने के लिए सतत प्रयास जारी रहेंगे।”

बैठक में परिषद के महासचिव राजकुमार कौरव, सतीश लवानिया, सन्ना खान, गीत गोविंद पटेल, तुलसीराम राठौर, ऋषि पचौरी, नरेश पांडे, आशीष नेमा, हेमंत शुक्ला, महेंद्र तिवारी सहित अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
