
हर घर तिरंगा – करेली में उमड़ा देशभक्ति का जज़्बा
आजादी के 79वें वर्षगांठ के अमृत महोत्सव पर, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी की प्रेरणा से चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत करेली नगर में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ।
मां नर्मदा ऑटो यूनियन के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन प्रांगण से शुरू हुई यह यात्रा देशभक्ति गीतों के बीच जोश और उल्लास से भरपूर रही। यात्रा में ऑटो यूनियन अध्यक्ष भागीरथ तिवारी, राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के जिला अध्यक्ष, प्रेस परिषद करेली के अध्यक्ष अनुज ममार, निर्मल सिंह मुटरेजा सहित अनेक नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

करेली थाना प्रभारी प्रियंका केवट के मार्गदर्शन में यह विशाल ऑटो तिरंगा यात्रा मेन रोड, करेली बस्ती और पुरानी गल्ला मंडी से होती हुई क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह जी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि के साथ संपन्न हुई।
इस अवसर पर मधु मेहरा गोल्डी सरदार सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं युवा उपस्थित रहे, जिन्होंने देशभक्ति और एकता का संदेश दिया।
