
गहन शोक के साथ सूचित किया जाता है…
सेवानिवृत्त शिक्षक, मडेसुर वाले मासाब, श्री कमल कांत शर्मा जी का, 86 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन हो गया।
आप, कोल इंडिया लिमिटेड में पदस्थ इंजीनियर प्रशांत कुमार शर्मा एवं शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, करेली की शिक्षिका, श्रीमती निशा शर्मा के पिताजी थे…
सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री दिनेश कुमार चतुर्वेदी के ससुर… और मडेसुर निवासी अनिल शर्मा, करेली निवासी अभिषेक एवं अनिमेष चतुर्वेदी जी के आदरणीय नानाजी थे।
अंतिम संस्कार, पैतृक गृह ग्राम मडेसुर में, दिनांक 11 अगस्त, सोमवार सुबह 10 बजे किया जाएगा।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें…
ॐ शांति… ॐ शांति… ॐ शांति…”