रक्तदान और सेवा कार्यों के साथ संपन्न हुआ असंख्य रुद्री निर्माण

Img 20250810 wa0062

गाडरवारा।
नगर के गायत्री मंदिर परिसर में वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया के नेतृत्व में आयोजित चार दिवसीय असंख्य रुद्री निर्माण, रुद्राभिषेक, सत्संग प्रवचन और विविध सेवा कार्यों का भव्य समापन हुआ। यह आयोजन धार्मिक श्रद्धा के साथ-साथ मानव सेवा के अद्भुत संगम का उदाहरण रहा।

मेधावी छात्राओं का सम्मान

Img 20250810 wa0069

आयोजन के तीसरे दिन 12 मेधावी छात्राओं को मेडल, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस पहल का उद्देश्य युवाओं में शिक्षा और संस्कार के महत्व को बढ़ावा देना था।

विशेष रक्तदान अभियान

आयोजन के अंतिम दिन, मरीजों के हितार्थ श्री बसेड़िया और 15 साथियों ने नरसिंहपुर जिला चिकित्सालय के रक्तदान वाहन में रक्तदान किया।
इसमें प्रमुख रूप से महेश रघुबंशी, संजय शुक्ला, डॉ. पारितोष जैन, एम.एल. चौधरी, अजय घारू, विष्णु वाल्मीकि, शेख शाहरुख, अर्चना जाटव, निखिल साहू के साथ गाडरवारा अस्पताल प्रभारी डॉ. वस्त्रकार का विशेष योगदान रहा।

प्रवचन और धार्मिक अनुष्ठान

प्रतिदिन रुद्री निर्माण के समय कथाव्यास प्रवीण व्यास और पारिव्राजक मूलचंद पटेल ने शिव परिवार एवं संस्कारों पर प्रेरणादायक प्रवचन दिए।
पंडित अनुष्ठान आचार्य, अमित चौबे और कपिल शास्त्री ने वैदिक विधि से रुद्राभिषेक कराया।

निःशुल्क स्वास्थ्य जांच

Img 20250810 wa0070

आयोजन स्थल पर प्रतिदिन भक्तों और आगंतुकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की गई, जिसमें कई लोगों ने लाभ उठाया।

टीम का योगदान

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संजू ढिमोले, अनुज शर्मा, प्रिंस बसेड़िया, सुरेश बसेड़िया, मनोज शर्मा, सुरेंद्र गोहल, दीपक शर्मा, मधुसूदन पटेल, मोहनिश रूसिया, गोविंद वैष्णव, भूरा श्रीवास, आशीष वर्मा, अमित द्विवेदी, कीर्ति विश्वकर्मा, पूजा कहार, मोना कहार और इंस्टिट्यूट की बेटियों का विशेष योगदान रहा।

मानव सेवा की निरंतर परंपरा

श्री बसेड़िया ने बताया कि यह आयोजन पिछले 10 वर्षों से निरंतर परहित और सेवा कार्यों के साथ किया जा रहा है। उनका मानना है कि “परहित से बढ़कर कोई धर्म नहीं”, और इसी सिद्धांत पर वे हर साल रुद्री निर्माण, रुद्राभिषेक और मानव सेवा का संगम प्रस्तुत करते हैं।

Img 20250810 wa0061

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *