तृतीय राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन  13 अक्टूबर को नई दिल्ली में l जीसीसीआई l

तृतीय राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन 13 अक्टूबर को नई दिल्ली में l जीसीसीआई l

नई दिल्ली , भोपाल नरसिंहपुर , 13 अक्टूबर, 2025 को आयोजित “तृतीय राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन: गौ पंचगव्य आधारित अर्थव्यवस्था एवम् अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर प्रातः 9:00 बजे से सायं 18.00 बजे तक डॉ. बी.आर. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र, जनपथ, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में “आमंत्रित करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। जी सी सी सी आई के संस्थापक पूर्व राष्ट्रीय कामधेनु आयोग अध्यक्ष डाक्टर बल्लभ भाई कथारिया जी ,श्री मति मीनाक्षी शर्मा ,प्रदेश अध्यक्ष दिलीप धनराज गुप्ता के हवाले से प्रेस को जानकारी देते हुए प्रदेश प्रेस मीडिया प्रेस संयोजक भागीरथ तिवारी ने कहा कि मिशन भारत, पशुपालन मंत्रालय, समाज कल्याण मंत्रालय, विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्रालय, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, छमता निर्माण आयोग, वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, CUTS (उपभोक्ता एकता एवं ट्रस्ट सोसाइटी), GCCI (गौ-आधारित उद्योगों का वैश्विक परिसंघ) और गौ विज्ञान अनुसंधान केंद्र के सहयोग से आयोजित की जा रही है। सहभागिता और साझेदारी से राष्ट्र निर्माण में 17 वर्षों की सेवा पूरी करने के बाद, खुशी सेंटर फॉर रिहैबिलिटेशन एंड रिसर्च द्वारा आयोजित यह सम्मेलन गौ-आधारित अर्थव्यवस्था को विकसित और सुदृढ़ करने हेतु यह प्रयोग है! जिसमे हमें गौ-आधारित अनुसंधान और गतिविधियाँ करने वाले संगठनों से भी समर्थन प्राप्त हुआ। हम इस कार्यक्रम का आयोजन “पंचगव्य” के रूप में करेंगे – गाय से प्राप्त पाँच उत्पाद (दूध, दही, घी, गोबर, गौमूत्र) – जो भारत के पारंपरिक ज्ञान का एक अभिन्न अंग रहे हैं और जिन्हें हमने HEALS प्रोटोकॉल के रूप में प्रलेखित अनुप्रयोगों में दिया है, अर्थात स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, कृषि, पशुधन और सतत अर्थव्यवस्था इस सम्मेलन का उद्देश्य शिक्षाविदों, प्रशासकों, प्रौद्योगिकीविदों, विशेषज्ञों, संस्थानों, संगठनों, कॉर्पोरेट्स और सरकारी अधिकारियों को एक साथ लाना है। इसका उद्देश्य अनुसंधान और वैज्ञानिक सत्यापन, नवाचार, गुणवत्ता प्रबंधन और नीतिगत हस्तक्षेपों का अन्वेषण करना, चुनौतियों, समस्याओं और समाधानों की पहचान करना और हमारी स्थानीय क्षमता को बढ़ाना है। देश के समस्त गोवंश प्रेमी के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में रुचि रखने बालों को भी आमंत्रित किया जाता है l

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *