🌼 स्वर्गीय पंडित रघुवीर प्रसाद तिवारी जी
03 नवम्बर 1934 – 06 अक्टूबर 2024
एक आदर्शवादी, संस्कारी पिता और प्रेरणादायी व्यक्तित्व को श्रद्धासुमन अर्पित
स्वर्गीय पंडित रघुवीर प्रसाद तिवारी जी एक महान विद्वान थे, बल्कि वे संस्कार, अनुशासन और मानवीय मूल्यों के जीवंत प्रतीक थे।
उनका जीवन शिक्षा, सेवा और सादगी का अद्भुत संगम था। उन्होंने सदैव अपने कर्म, विचार और आचरण से समाज को सही दिशा दिखाई।
उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर हम उन्हें सादर नमन करते हैं।
यह स्मृति-वीडियो उनके जीवन दर्शन, आदर्शों और अनमोल शिक्षाओं को समर्पित है।
उनके आशीर्वाद और मूल्यों से हम आज भी मार्गदर्शन और प्रेरणा प्राप्त करते हैं।
उनकी उपस्थिति भले ही अब भौतिक रूप में न हो, पर उनकी शिक्षाएँ और संस्कार सदा हमारे साथ रहेंगे।
🙏 श्रद्धानवत्
डॉक्टर अरुण – संध्या तिवारी
विनीता, सुनीता, आशुतोषा, अभिलाषा, श्रेया
नाती–नातिन एवं समस्त परिवार
