परमा पर्व के शुभ अवसर पर इस वर्ष भी परंपरा के अनुसार राम मंदिर करेली के प्रांगण में भव्य गौ पूजन समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह पावन आयोजन बुधवार दोपहर 11 बजे से आरंभ होगा, जिसमें क्षेत्रभर से बड़ी संख्या में गौ प्रेमी एवं श्रद्धालु सम्मिलित होंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में
जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलगुरु पंडित श्री डॉ. राजकुमार आचार्य जी,
पूर्व राज्यसभा सांसद एवं लोकतंत्र सेनानी संघ के अध्यक्ष श्री कैलाश सोनी जी,
तेंदूखेड़ा विधायक श्री विश्वनाथ जी पटेल,
पूर्व राज्यमंत्री श्री जालम सिंह जी पटेल,
परशुराम सेना के जिला अध्यक्ष श्री मुकेश बसेडिया,
तथा *प्रसिद्ध पशु प्रेमी डॉ. सुनील शर्मा जी
विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से श्री विनोद नेमा जी सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, गौसेवक एवं पशु प्रेमी इस पुण्य अवसर पर सहभागी बनेंगे।
इस आयोजन का उद्देश्य समाज में गौ संरक्षण और पशु सेवा की भावना को प्रबल करना है।
गौ माता भारतीय संस्कृति और जीवन का अभिन्न प्रतीक हैं, और इस पूजन के माध्यम से समस्त समाज में गौ पालन, सेवा और संवर्धन के संदेश को प्रसारित किया जाएगा।
कार्यक्रम के आयोजनकर्ता श्री भागीरथ तिवारी, प्रदेश प्रेस संयोजक एवं मीडिया प्रभारी (GCCI), मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि, भारतीय जीव-जंतु कल्याण बोर्ड ने सभी गौ भक्तों, पशु प्रेमियों और श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस पावन उत्सव को सफल बनाने का आग्रह किया है।
