43.6 C
नरसिंहपुर
May 20, 2024
Indianews24tv
देश

UP के लिए कांग्रेस ने 4 और उम्मीदवारों के नाम पर लगाई मुहर, रायबरेली और अमेठी पर नहीं खोले पत्ते


लखनऊ. लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को अपने उम्मीदवारों की एक और सूची घोषित कर दी है. इस सूची में उत्तर प्रदेश के चार उम्मीदवारों को पार्टी ने टिकट दिया है. सबसे महत्वपूर्ण सीट महराजगंज के विधायक वीरेंद्र चौधरी को टिकट दिया है. इस सूची में भी रायबरेली और अमेठी को लेकर खुलासा नहीं हुआ है. लंबे समय से इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि गांधी परिवार की इन पारंपरिक सीटों से कौन चुनाव लड़ेगा.

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर बुधवार रात अपनी आठवीं सूची जारी की. पार्टी ने 14 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, जिसमें यूपी के चार प्रत्याशी हैं. इसके अलावा कांग्रेस की सूची में झारखंड से तीन, मध्य प्रदेश से तीन और तेलंगाना से चार नाम शामिल हैं. कांग्रेस ने गाजियाबाद से डॉली शर्मा, सीतापुर से नकुल दुबे, महाराजगंज से वीरेन्द्र चौधरी और बुलंदशहर से शिवराम वाल्मीकि को टिकट दिया है.

महराजगंज की नौतनवा सीट से विधायक रहे अमनमणि त्रिपाठी को टिकट न देकर उन्होंने अपने पुराने कार्यकर्ता पर दांव खेला है. इससे पहले कांग्रेस ने बीते शनिवार (23 मार्च) को यूपी के नौ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी, जिसमें पार्टी ने वाराणसी से अजय राय को पीएम मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा था. इसके अलावा झांसी से प्रदीप जैन को टिकट दिया गया है. ज्ञात हो कि इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस को प्रदेश में 17 सीटे मिली हैं.

कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 208 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. इससे पहले उसने सात अलग-अलग सूची जारी करके कुल 194 उम्मीदवार घोषित किए थे. देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे. इसके बाद छह और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा. लोकसभा के 543 निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता 10.5 लाख मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. मतगणना चार जून को होगी.

Tags: Congress, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Rahul gandhi, Sonia Gandhi



Source link

Related posts

‘संपत्ति नहीं शहादत मिली…’ अपने पिता और दादी को याद कर क्यों भावुक हुईं प्रियंका गांधी?

Ram

Salman Khan News | Supriya Sule Slams Maharashtra Law And Order Over Salman Khan's House Firing

Ram

Amit Shah Casts Vote At Polling Booth In Gandhinagar Lok Sabha Constituency

Ram

Leave a Comment