41.9 C
नरसिंहपुर
May 20, 2024
Indianews24tv
खेल

शतक चूके कोहली, घर से बाहर आरसीबी ने बनाया अपना सबसे बड़ा स्कोर, धर्मशाला में ओले गिरने के बाद गरजा विराट का बल्ला


हाइलाइट्स

विराट कोहली इस सीजन 632 रन बना चुके हैं आरसीबी ने घर से बाहर अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया

नई दिल्ली. विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली. धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में बारिश और ओलावृष्टि के बाद कोहली का बल्ला जमकर गरजा. विराट इस दौरान 8 रन से अपना शतक चूके गए. उनकी बेहतरीन पारी के दम पर आरसीबी ने घर से बाहर अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया. आरसीबी का आईपीएल में ओवरऑल यह चौथा सबसे बड़ा स्कोर है. कोहली ने 47 गेंदों पर 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 92 रन बनाए. उन्होंने रजत पाटीदार के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की.

विराट कोहली (Virat Kohli) को तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शतक से रोक दिया. शानदार लय में दिख रहे कोहली को अर्शदीप ने राइली रुसो के हाथों कैच कराया. आरसीबी ने 7 विकेट पर 241 रन बनाए. दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो वाला मैच है. कैमरन ग्रीन ने 27 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली. पाटीदार 55 रन बनाकर आउट हुए. आरसीबी का आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर 263 रन है जो उसने 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 5 विकेट पर बनाए थे जबकि उसका दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बेंगलुरू के खिलाफ है जो उसने इस सीजन 7 विकेट पर 262 रन बनाए थे.

विराट कोहली के आईपीएल 2024 में 600 रन पूरे, चौथी बार इस आंकड़े को छुआ, केएल राहुल के बराबर पहुंचे

IND W vs BAN W: भारत ने 5वां टी20 मैच 21 रन से जीता, सीरीज में 5-0 से किया मेजबानों का क्लीनस्वीप

विराट इस सीजन 634 रन बना चुके हैं
बेंगलुरु ने साल 2016 में गुजरात लॉयंस के खिलाफ 3 विकेट पर 248 रन बनाए जबकि धर्मशाला में पंजाब के खिलाफ इस मैच में 7 विकेट पर 241 का स्कोर खड़ा किया. विराट कोहली आईपीएल के इस सीजन 12 पारियों में 634 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से छह अर्धशतक निकल चुके हैं. विराट का औसत 70 से ज्यादा का रहा है. इस आईपीएल में कोहली 21, 77, 83*, 22, 113*, 3, 42, 18, 51, 70*, 42 और 92 रन की पारी खेल चुके हैं.

विराट कोहली के 30 छक्के पूरे
विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में पहले नंबर पर बने हुए हैं. कोहली आईपीएल में 3 टीमों के खिलाफ एक हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. वह दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ 1000 रन बना चुके हैं. इस सीजन बतौर भारतीय सर्वाधिक छक्के जड़ने के मामले में वह दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. कोहली ने अपने छक्कों की संख्या 30 पर पहुंचा दी है. अभिषेक शर्मा 35 छक्कों के साथ पहले नंबर पर हैं.

Tags: IPL 2024, PBKS vs RCB, Virat Kohli



Source link

Related posts

कोलकाता के गेंदबाज ने रचा इतिहास, 6 छक्के जमाते हुए बना डाली सबसे तेज सेंचुरी, गंभीर का चला दांव – News18 हिंदी

Ram

शुभमन गिल का चला बल्ला, अकेले बिगाड़ा पंजाब का काम, कप्तानी पारी खेल टीम को पहुंचाया बड़े स्कोर तक

Ram

‘पागल वागल है क्या…’ जूनियर खिलाड़ी पर भड़के कुलदीप यादव, पंत ने कुछ यूं किया रिएक्ट, VIDEO

Ram

Leave a Comment