37.9 C
नरसिंहपुर
May 15, 2024
Indianews24tv
देश

MP Board Result 2024: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट कब जारी होंगे? किन स्टूडेंट्स को मिलेंगे बोनस अंक? जानें यहां


नई दिल्ली (MP Board Result 2024). मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं. एमपी बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल हुए 15 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं (MP Board 10, 12 Result 2024). एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

एमपी बोर्ड 10वीं यानी मैट्रिक की परीक्षा 05 फरवरी से 20 मार्च, 2024 के बीच हुई थी (MP Board Exam 2024). वहीं, 12वीं यानी इंटरमीडिएट की परीक्षा 06 फरवरी से 20 मार्च, 2024 के बीच आयोजित की गई थी. 9 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं की परीक्षा दी थी. वहीं, करीब 6 लाख स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. जानिए एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 कब तक जारी किया जा सकता है.

MP Board Result 2024 Date: एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 कब जारी होगा?
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल का काउंटडाउन शुरू होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एमपी बोर्ड रिजल्ट अप्रैल के दूसरे हफ्ते में घोषित किया जा सकता है. एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट का लिंक मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर एक्टिव कर दिया जाएगा. एमपी बोर्ड ने अपनी तरफ से रिजल्ट डेट पर कोई ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. लेकिन पिछले साल के ट्रेंड के हिसाब से माना जा रहा है कि रिजल्ट अप्रैल में जारी होंगे.

MP Board Result 2024 Date: स्टूडेंट्स को अभी करना होगा इंतजार
एमपी बोर्ड के सचिव एमडी त्रिपाठी ने कुछ दिनों पहले मीडिया को बताया था कि 10वीं, 12वीं परीक्षाओं की पेपर मूल्यांकन प्रक्रिया 22 फरवरी को शुरू हो गई थी. एमपी बोर्ड मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए 25 हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कॉपी चेकिंग का काम अंतिम चरण में है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 15 से 20 अप्रैल 2024 के बीच तैयार कर लिया जाएगा.

MP Board Result 2024 Date: बोनस अंक के लिए रहें तैयार
एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा दे चुके स्टूडेंट्स अभी तक सेल्फ इवैल्युएशन कर चुके होंगे. एमपी बोर्ड ने कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स को बोनस मार्क्स देने का फैसला किया है. दरअसल, एमपी बोर्ड 12वीं के मैथमेटिक्स और केमिस्ट्री विषयों के प्रश्न पत्रों में कुछ गलती थी. इसे लेकर स्टूडेंट्स ने काफी बवाल भी किया था. इसके बाद ही एमपी बोर्ड ने मैथ और केमिस्ट्री का पेपर देने वाले स्टूडेंट्स को बोनस के तौर पर 2 मार्क्स देने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें:
बड़ी खबर! बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट कल नहीं होगा जारी, जानें फाइनल डेट

मैट्रिक में पास होने के लिए कितने अंक चाहिए? 1 भी कम होने पर हो जाएंगे फेल

Tags: Madhya pradesh, Mp board 10th result, Mp board results



Source link

Related posts

राजस्थान में IT की सबसे बड़ी छापामारी, ज्वेलर ने ब्लैक मनी से खरीदा 130 किलो सोना, देखकर अधिकारी रह गए दंग

Ram

Khalistani Funding Allegations Against Arvind Kejriwal Serious: Govt Sources As LG Seeks NIA Probe | Exclusive

Ram

मुख्तार अंसारी के नाना ब्रिगेडियर उस्मान ने पाक के छुड़ाए थे छक्के, दादा थे दिग्गज कांग्रेस अध्यक्ष, इतने बड़े घर में कैसे बना क्रिमिनल…

Ram

Leave a Comment