41.9 C
नरसिंहपुर
May 20, 2024
Indianews24tv
मनोरंजन

Rising Bharat Summit के मंच पर ‘शक्ति’ की धमक, शंकर महादेवन ने बांधा समां, राकेश चौरसिया बोले- ‘भारत सांस लेने जैसा’


नई दिल्ली: न्यूज 18 के खास कार्यक्रम ‘राइजिंग भारत’ में संगीत की दुनिया के चार महारथी पहुंचे. सिंगर और कंपोजर शंकर महादेवन के अलावा बांसुरी वादक राकेश चौरसिया, पर्कशनिस्ट वी. सेल्वागणेश और वायलिस्ट गणेश राजगोपालन ने मंच पर आकर भारत और भारतीयता पर अपने विचार जाहिर किए. सभी सितारे मशहूर तबला वादक जाहिर हुसैन को मंच पर मिस कर रहे थे.

संगीत की दुनिया की मशहूर शख्सियतें ‘शक्ति बैंड’ का हिस्सा हैं, जिसने ग्रैमी अवॉर्ड 2024 में ‘दिस मोमेंट’ के लिए अलग-अलग कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड जीतकर देश का मान बढ़ाया है. शंकर महादेवन ने मंच पर उस दौर को याद किया, जब उन्होंने संगीतकारों के साथ मिलकर यूरोप में खूब काम किया था, कॉन्सर्ट किए थे. वी. सेल्वागणेश ने देश पर कहा, ‘भारत दुनिया की शक्ति है और भारत के प्रधानमंत्री भी ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए थे.’ राकेश चौरसिया के लिए भारत, सांस लेने जैसा है.

पांच साल की उम्र से सक्रिय हैं शंकर महादेवन
शंकर महादेवन ने बॉलीवुड के कई यादगार गाने गाए हैं. वे ग्रैमी अवॉर्ड विनर हैं और ‘शंकर-एहसान-लॉय’ तिकड़ी का हिस्सा रहे हैं, जो भारतीय फिल्मों के लिए गीत-संगीत रचते रहे हैं. बता दें कि शंकर महादेवन पांच साल की उम्र से संगीत की दुनिया में हैं. उन्होंने संगीत में कदम रखने से पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम किया था.

‘ब्रेथलेस’ से मशहूर हुए थे शंकर महादेवन
शंकर महादेवन शुरू में भारतीय पॉप स्टार के रूप में लोकप्रिय हुए. उनका एल्बम ‘ब्रेथलेस’ साल 1998 में टॉप पर रहा था. पर्कशनिस्ट वी. सेल्वगणेश की बात करें, तो उन्होंने तमिल फिल्म ‘Vannila Kabadi Kuzhu’ से बतौर कंपोजर डेब्यू किया था.

Tags: Bollywood news, Entertainment news.



Source link

Related posts

पानी-कॉफी पी-पीकर घटाया 31 किलो वजन, 10 सालों से घनघोर तपस्या कर रहा एक्टर, सच्ची कहानी सुन दहल जाएगा दिल

Ram

म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आए अंकिता-विक्की, पति संग काम कर खुश हैं एक्ट्रेस, बोलीं- ‘ये एक अद्भुत…’

Ram

‘सरबजीत’ को याद कर भावुक हुए रणदीप हुड्डा, 8 साल पहले निभाया था रोंगटे खड़े कर देने वाला किरदार, बोले- ‘कर्म ने…’

Ram

Leave a Comment