37.7 C
नरसिंहपुर
May 17, 2024
Indianews24tv
खेल

‘उसके पास क्रिकेटिया दिमाग है,’ नए नवेले कप्तान की मदद को तैयार दिग्गज, कहा- इसमें कोई संदेह नहीं कि…


हाइलाइट्स

शुभमन गिल आईपीएल 2024 में करेंगे गुजरात की कप्तानी
आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से हो रहा है

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियम्सन ने कहा है कि उन्हें शुक्रवार से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल की किसी भी तरह से मदद करने में बेहद खुशी होगी. विलियमसन ने कहा,‘वह (गिल) बेहतरीन खिलाड़ी है और उसके पास अच्छा क्रिकेटिया दिमाग है. मैं निश्चित तौर पर उसे इस राह पर आगे बढ़ने और अपने फैसले लेने के लिए उत्साहित करूंगा. इसमें कोई संदेह नहीं कि वह भी ऐसा करने की कोशिश करेगा.’

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के मुंबई इंडियंस से जुड़ने के बाद 24 वर्षीय शुभमन गिल (Shubman Gill) को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का कप्तान नियुक्त किया गया. आईपीएल में कप्तानी करना उनके लिए नया अनुभव होगा लेकिन केन विलियमसन (Kane Williamson) ने कहा कि गिल को जब भी उनकी मदद की जरूरत पड़ेगी, वह हमेशा इसके लिए तैयार रहेंगे. विलियम्सन ने कहा,‘मुझे शुभमन की किसी भी तरह से मदद करने में बहुत खुशी होगी और शुभमन भी इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं.’

क्या धोनी आईपीएल 2024 का पूरा सीजन खेल पाएंगे? गायकवाड़ को क्यों दी गई सीएसके की कप्तानी? कोच ने बताई पूरी कहानी

IPL 2024 Opening Ceremony Live Streaming: कब, कहां-कैसे देखें ओपनिंग सेरेमनी लाइव, अक्षय कुमार सहित 4 स्टार्स बिखेरेंगे जलवा

गुजरात टाइटंस ने 2022 में आईपीएल का खिताब जीता था जबकि इसके एक साल बाद वह उपविजेता रहा था. विलियम्सन का मानना है कि गिल टीम को आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त योग्यता रखते हैं. उन्होंने कहा,‘जहां तक टीम और मेरी बात है तो मुझे अपने विचार साझा करना पसंद है. अभी यह लंबा सत्र है और हम सभी इससे सीख लेंगे. शुभमन के लिए यह वास्तव में रोमांचक अवसर है और हम सभी को आगे की चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है.’

Tags: Gujarat Titans, IPL, Kane williamson, Shubman gill



Source link

Related posts

2 खूंखार बैटर का धमाका, 20 दिन भी नहीं टिका IPL इतिहास सबसे बड़ा स्कोर, सनराइजर्स ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

Ram

57 रन पर 5 गिर गए 5 विकेट… फिर दो बल्लेबाजों ने ‘अंगद’ की तरह जमाए पैर, गेंदबाजों को दिन में दिखाए तारे

Ram

कोहली और पंड्या अंदर… दिनेश कार्तिक व केएल राहुल बाहर, इरफान पठान ने टी20 विश्व कप के लिए चुनी भारतीय टीम

Ram

Leave a Comment