42.6 C
नरसिंहपुर
May 19, 2024
Indianews24tv
खेल

IPL ticket will be available for Rs 500 – News18 हिंदी


रिपोर्ट-अंकित राजपूत
जयपुर. आईपीएल शुरू हो रहा है. पूरा देश आईपीएल की खुमारी में है. मैचों के लिए बड़े बड़े स्पॉन्सर्स हैं और क्रिकेट प्रेमियों के लिए तरह तरह के ऑफर हैं. जयपुर में आईपीएल के तीन मैच खेले जाना हैं. प्रशासन ने स्टूडेंट्स के लिए खास ऑफर दिया है.

IPL का 22 मार्च से आगाज है. इसका क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जयपुर में भी इंडियन प्रीमियर लीग के तीन मैच हैं. इनके लिए दर्शकों में भारी उत्साह है. इस बार जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में IPL मैच देखने की इच्छा रखने वाले क्रिकेट फैंस के लिए एक ओर खुशखबरी है. हाल ही में प्रशासन ने मैच के टिकटों में अचानक से कटौती की गई हैं. अब स्टूडेंट्स आईडी दिखाकर IPL मैच के टिकट मात्र 500 रुपए में खरीद सकते हैं. सवाई मानसिंह स्टेडियम के तीनों एंट्री गेट पर बने काउंटर्स से स्टूडेंट्स अपना आई कार्ड दिखाकर ये टिकट खरीद सकते हैं.

प्रेसिडेंट बॉक्स व्यवस्था खत्म
इस बार जयपुर में क्रिकेट फैंस के लिए आईपीएल का सबसे सस्ता टिकट 500 रुपए रखा गया है. ये सिर्फ छात्रों के लिए है. टिकट दर कम करने का आदेश बुधवार को जारी कर दिया गया. पिछले बार की तुलना में इस बार चार अतिरिक्त श्रेणियों में टिकट बेचे जा रहे हैं. विवाद के कारण इस बार प्रेसिडेंट बॉक्स की व्यवस्था खत्म कर दी गयी है.

टिकट रेट लिस्ट पर डालें नजर
इस बार जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों के लिए 500 रूपए से लेकर 20 हजार रुपए तक अलग-अलग कैटेगरी में टिकट रखे गए हैं. ईस्ट स्टैंड 2 (छात्रों के लिए) 500, ईस्ट स्टैंड 2-1000, ईस्ट स्टैंड 1-1200, ईस्ट स्टैंड 3-1500
-नॉर्थ वेस्ट स्टैंड 2-1800
– साउथ ईस्ट स्टैंड 1-1900, 2000,
– नार्थ ईस्ट स्टैंड 1-2000, नार्थ ईस्ट स्टैंड 2-2200
– साउथ कैस्ट स्टैंड 2-4000
-ईस्ट लॉन 2-4000
– नार्थ ईस्ट लॉन-4000
-ईस्ट लॉन 1-4000
– नार्थ वेस्ट लॉन वेस्ट 1-16-6000
-लाउंज वेस्ट-8000
– लाउंज वेस्ट-9000
– ईस्ट बॉक्स साउथ-15000
– लाउंज वेस्ट साउथ-15000
-लाउंज वेस्ट-20000 रूपए

Tags: IPL, Jaipur latest news today, Local18



Source link

Related posts

IPL 2024: धोनी-विराट के लिए बड़ा दिन, CSK के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड बनाएंगे कोहली! माही के पास भी मौका

Ram

अगरकर ने दोनों को बाहर किया… कॉन्ट्रेक्ट नहीं मिलने वाले 2 खिलाड़ियों को लेकर बोले जय शाह

Ram

लगातार दूसरी बार गोल्डन डक… टी20 वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने के बाद धाकड़ ऑलराउंडर को किसकी लगी नजर?

Ram

Leave a Comment