39.9 C
नरसिंहपुर
May 15, 2024
Indianews24tv
खेल

आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में अक्षय कुमार ने बांधा समां, रहमान, टाइगर और सोनू निगम ने भी लूटी महफिल


हाइलाइट्स

आईपीएल के ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार्स ने समां बांध दिया
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने अपनी बेहतरीन डांस मूव्स से मंत्रमुग्ध कर दिया

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) की शुरुआत से पहले शुक्रवार (22 मार्च) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की गई. सेरेमनी में मशहूर संगीतकार एआर रहमान, अभिनेता अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और गायक सोनू निगम ने जोरदार परफॉर्मेंस दी. रहमान और सोनू निगम ने अपनी सुरीली आवाज से समां बांध दिया. सेरेमनी का आगाज अक्षय कुमार ने किया. अक्षय कुमार हाथ में तिरंगा लहराते ग्राउंड पर उतरे वही टाइगर श्रॉफ की एंट्री भी धांसू रही.

चेपॉक स्टेडियम में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने बाइक पर ग्राउंड का पूरा चक्कर लगाया. इस दौरान सुनो गौर से दुनिया वालों … सबसे आगे होंगे हिन्दुस्तानी गाना बज रहा था. अक्षय ने बाला बाला गाने पर भी धांसू डांस किया. टाइगर ग्राउंड में तिरंगा हाथ में लेकर दौड़ते नजर आए. इसके बाद सोनू निगम और एआर रहमान ने अपनी प्रस्तुति दी.

यह तो होना ही था… धोनी के सीएसके की कप्तानी छोड़ने पर ये अश्विन क्यों नहीं हैं हैरान? बताई वजह

स्टार्क Vs कमिंस, 2 सबसे महंगे प्लेयर्स में कौन मारेगा बाजी? सनराइजर्स की तकदीर बदलने की जिम्मेदारी 20 करोड़ी खिलाड़ी पर

मां तुझे सलाम…
सोनू निगम ने वंदे मातरम से शुरुआत की. इसके बाद एआर रहमान ने तेरे पास आ रहा हूं… गाने से अपनी प्रस्तुति दी. रहमान के साथ सोनू निगम मां तुझे सलाम… गाने पर झूमते नजर आए. दोनों की जुगलबंदी ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. सोनू निगम ब्लैक कलर का कुर्ता और सफेद पायजामा पहना हुआ था. मोहित चौहान भी इस दौरान परफॉर्म करते हुए नजर आए. गायक मोहित ने मसक कली… गाने से सबसे मंत्रमुग्ध कर दिया.

Tags: Akshay kumar, AR Rahman, Csk vs rcb, Indian Premier Leauge, IPL, Sonu nigam, Tiger Shroff





Source link

Related posts

KKR के खिलाफ MI का शानदार रिकॉर्ड, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड, जानें संभावित XI – News18 हिंदी

Ram

पारी में एक भी सेंचुरी नहीं… फिर भी दिया 511 रन का लक्ष्य, 192 रन से जीत दर्ज कर अजेय रिकॉर्ड को रखा बरकरार

Ram

42 साल के MS Dhoni ने 1 ओवर में बदला नक्शा, पहले आते तो नतीजा पलट जाता, 230 की स्ट्राइक रेट से कूटे रन

Ram

Leave a Comment