43.6 C
नरसिंहपुर
May 20, 2024
Indianews24tv
देश

इधर पार्टी में शामिल हुईं, उधर मिला टिकट, हनुमान चालीसा विवाद के कारण देश में हुई थी चर्चित, अब भाजपा के साथ


नई दिल्ली. महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा बीजेपी में शामिल हो गई. बीजेपी में शामिल होने के कुछ समय बाद ही उन्हें पार्टी का टिकट भी मिल गया. नवनीत राणा हनुमान चालीसा विवाद को लेकर पूरे देश में चर्चा में आई थी. अप्रैल 2022 में नवनीत राणा उस समय चर्चा में आई थी जब उन्होंने तत्कालीन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास पर हनुमान चालीसा का पाठ करने की चेतावनी दी थी. हालांकि इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उन्हें कुछ दिन जेल में भी रहना पड़ा था. इसके बाद से नवनीत राणा हर मौके पर भाजपा के साथ खड़ी दिखाई दे रही थी. बीजेपी ने नवनीत राणा को अमरावती सुरक्षित सीट से उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही बीजेपी ने अपनी सांतवीं लिस्ट में एक और सीट पर उम्मीदवार की घोषणा की. बीजेपी ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गोविंद करजोल को अपना उम्मीदवार बनाया है.

पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
भाजपा में शामिल होने के बाद अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने कहा, इतने बड़े पक्ष (पार्टी) ने एक निर्दलीय एमपी इतनी बड़ी जिन्मेदारी दी और विश्वास जताया वह यही दिखाता है कि ग्राउंड पर जो खड़ा रहता है और मट्टी में रहकर जो लोगों के लिए काम करता है, उसके पीछे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और देवेंद्र फड़नवीस साथ रहते हैं. इसलिए मैं इन सभी का दिल से धन्यवाद देती हूं. उन्होंने कहा, अभी बहुत नहीं हूं लेकिन आज से भाजपा परिवार का हिस्सा हूं. मैं यही कहूंगी कि देश के लिए जो प्रधानमंत्री का सपना है अबकी बार 400 पार उसमें अमरावती सबसे रहेगा.

पश्चिम विदर्भ में स्थिति मजबूत होगी
इधर नवनीत राणा के बीजेपे में शामिल होने के बाद महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बवानकुले ने कहा, नवनीत राणा फाइरब्रांड नेता हैं. वे आक्रामक रूप से अन्याय के खिलाफ काम कर रही हैं. उन्होंने हर तरह से और हर मौके पर भाजपा का साथ दिया है. नवनीत राणा जी ने पीएम मोदी जी के विकास के कामों को हमेशा मंजूरी दी है. अखिल भारतीय स्तर पर उन्होंने मोदी जी का साथ दिया है. हमें पश्चिम विदर्भ में एक अच्छी नेता मिली है. वे पुराने और नए सभी को साथ लेकर काम करेंगी. उनका स्वभाव परिवार के रूप में काम करने का है. नवनीत राणा हिन्दुत्ववादी विचारधारा को हमेशा आगे रखती हैं. इसलिए हनुमान चालीसा पढ़ने के कारण उन्हें 14 दिन जेल में रहना पड़ा. उनके साथ अन्याय किया गया. नवनीत राणा के साथ हजारों लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया . उनके पार्टी प्रवेश से भाजपा को मजबूती देगी. खासकर पश्चिम विदर्भ में हमारा प्रभाव मजबूत होगा. (इनपुट-एएनआई)

Tags: 2024 Loksabha Election, BJP, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Maharashtra, Narendra modi



Source link

Related posts

Today the Battle is for Cultural Re-balancing: External Affairs Minister S Jaishankar

Ram

PM नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को दी 3 चुनौतियां, बोले- लिखित में गारंटी दें कि…

Ram

Shivakumar Urges EC to Direct Centre to Release Drought Relief For Karnataka

Ram

Leave a Comment