37.9 C
नरसिंहपुर
May 15, 2024
Indianews24tv
खेल

IPL 2024: KKR ने RCB से मुकाबले को बनाया विराट vs गंभीर ‘जंग’, जानें आईपीएल में कब-कब भिड़े दोनों सितारे


नई दिल्ली. आईपीएल 2024 में शुक्रवार को केकेआर और आरसीबी के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला होने जा रहा है. कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के इस मुकाबले को विराट कोहली बनाम गौतम गंभीर के तौर पर भी देखा जा रहा है. केकेआर ने सोशल मीडिया पर खुद ही एक तस्वीर पोस्ट की है और इसके विराट बनाम गंभी दिखाने की कोशिश की है.

कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच शुक्रवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला होगा. यह आरसीबी का दूसरा मुकाबला है. विराट कोहली की टीम आरसीबी पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स से हार गई थी. इसके बाद उसने अपने दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया. केकेआर ने अब तक एक ही मैच खेला है. उसने अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रन को हराया था.

पहले बोर्ड ने छीना कॉन्ट्रैक्ट, फिर रियान ने फोड़ा ‘बम’, 6.50 करोड़ी पेसर ने एक ओवर में लुटा दिया मैच

कोलकाता नाइटराइडर्स ने बेंगलुरू से मुकाबले से पहले ट्विटर (एक्स) पर दो तस्वीरें पोस्ट की हैं. पहली तस्वीर में गौतम गंभीर के आक्रामक तेवर दिखाए गए हैं. दूसरी तस्वीर भी तकरीबन वही है, लेकिन इसमें फोकस विराट कोहली पर है. ऐसा लग रहा है कि विराट कोहली, केकेआर के मेंटोर गंभीर की ओर देख रहे हैं.

विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच मैदान पर कई बार झड़प देखने को मिली है. साल 2013 में गौतम गंभीर की आईपीएल मुकाबले में ही विराट से बहस हुई थी. रजत भाटिया ने इन दोनों को किसी तरह अलग किया था. इसके तीन साल बाद गौतम गंभीर पर केकेआर बनाम आरसीबी मुकाबले में ही खेलभावना के उल्लंघन के आरोप में जुर्माना लगाया गया था.

भारत छोड़ अमेरिका का दामन थामा, दमदार प्रदर्शन भी किया, टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह…

गौतम गंभीर के रिटायर होने के बाद भी विराट कोहली से उनकी अदावत कम होती नजर नहीं आती. गौतम गंभीर जब लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटोर थे तब भी उनकी विराट कोहली से बहस हुई थी. दिलचस्प बात यह है कि पहले यह बहस मैच के दौरान विराट कोहली और लखनऊ सुपरजायंट्स के गेंदबाज नवीन उल हक के बीच हुई. फिर मैच के बाद गौतम गंभीर भी विराट से उलझते नजर आए.

Tags: Gautam gambhir, IPL 2024, KKR, Rcb, Virat Kohli





Source link

Related posts

खिलाड़ियों का चयन फॉर्म के आधार पर नहीं किया गया… कोहली से ओपनिंग कराओ.. दिग्गज ने क्यों कहा ऐसा?

Ram

टी20 में बने 465 रन… सनराइजर्स हैदराबाद ने लगाया जीत का ‘पंच’, हैट्रिक चूके टी नटराजन, दिल्ली का हुआ बुरा हाल

Ram

हार्दिक के लिए नहीं कम हो रहा फैंस का गुस्सा, कई बार हुए रोस्ट, ब्रायन लारा ने सुझाया बचने का उपाय

Ram

Leave a Comment