31.9 C
नरसिंहपुर
May 20, 2024
Indianews24tv
खेल

टीम इंडिया को बनाया 2011 वर्ल्ड चैंपियन, कोच ने शुभमन गिल को लेकर दिया बयान, धीरे-धीरे कप्तानी के…


अहमदाबाद. इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन में पूर्व चैम्पियन गुजरात टाइटंस ने नए कप्तान शुभमन गिल के साथ शुरुआत की. आईपीएल 2024 में टीम की शुरूआत भले ही उतार चढाव भरी रही हो लेकिन उसके मेंटोर गैरी कर्स्टन ने कप्तान पर भोरसा है. शुभमन गिल का बचाव करते हुए कहा है कि इस तेज रफ्तार टी20 प्रारूप में रणनीतिक फैसले लेना वह सीख जायेगा.

आईपीएल 2022 की चैम्पियन और मौजूदा उपविजेता टाइटंस देा मैचों में एक जीत और एक हार के बाद सातवें स्थान पर है. कर्स्टन ने कहा ,‘‘ यह तेज रफ्तार खेल है । नियमित आधार पर तकनीकी फैसले लेने होते हैं. यह टेस्ट क्रिकेट नहीं है जो लंबा चलता है. मैं कप्तान के तौर पर उससे काफी प्रभावित हूं.’’

गुजरात की टीम को पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत मिली थी. वहीं दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा. टीम को 63 रन की बड़ा हार मिली थी. गैरी ने आगे कहा ,‘‘ उसने कप्तानी को अच्छे से आत्मसात किया है और एक अच्छे कप्तान के लक्षण दिखाये हैं. वह चतुर है और युवा भी है. उसे काफी कुछ सीखना है, खासकर टी20 क्रिकेट में.’’

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि टाइटंस उन गलतियों को नहीं दोहरायेंगे जो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ की थी. उन्होंने कहा ,‘‘ हमने एक मैच बड़े अंतर से गंवाया जिसकी भरपाई करनी होगी. अगर टीमों के समान अंक होते हैं तो बात नेट रनरेट पर जाती है. हमें इसका ध्यान रखना होगा. हमें यहां अच्छी जीत की जरूरत है.’’

Tags: Gary Kirsten, Gujarat Titans, IPL 2024, Shubhman Gill



Source link

Related posts

वह काफी थका हुआ है… चेहरे पर उदासी है और दबाव में है.. हार्दिक पंड्या पर दिग्गजों ने बोला हमला

Ram

यशस्वी जायसवाल को किसने किया क्लीन बोल्ड, IPL 2024 के अपने पहले ही ओवर में किया कमाल, देखें VIDEO

Ram

टी20 विश्व कप के लिए जल्दी टीम इंडिया का ऐलान, 15 खिलाड़ियों को चुनेंगे चयनकर्ता, कब होगी घोषणा

Ram

Leave a Comment