39.1 C
नरसिंहपुर
May 11, 2024
Indianews24tv
देश

जिस शहर में घूमने पूरी दुनिया से आते हैं मेहमान, वहां के लिए बंद हो गई 3 जगह से उड़ान, देखकर ही कराएं टिकट


Air Connectivity: भारत का वह शहर, जिसका दुनिया का हर शख्‍स दीदार करना चाहता है, उस शहर से तीन शहरों ने अपना ‘नाता’ तोड़ लिया है. यहां, हम जिस शहर की बात कर रहे हैं, वह है उत्‍तर प्रदेश का आगरा और जिस नाते की बात हो रही है, वह है एयर कनेक्टिविटी. दरअसल, बीते दिनों जयपुर, भोपाल और अहमदाबाद एयरपोर्ट से आगरा एयरपोर्ट आने वाली सभी फ्लाइटों को स्‍थाई रूप से बंद कर दिया गया है. 

वहीं, पहली अप्रैल से डीजीसीए द्वारा लागू किए गए समर शेड्यूल में भी जयपुर, भोपाल और अहमदाबाद एयरपोर्ट से आगरा के लिए किसी भी एयरलाइंस ने फ्लाइट ऑपरेट करने में रुचि नहीं दिखाई है. नए समय शेड्यूल में सिर्फ दो ही एयरलाइंस ऐसी थी, जो आगरा एयरपोर्ट से अपनी फ्लाइट ऑपरेट करने की इच्‍छुक थी. इन दोनों एयरलाइंस में, पहली – इंडिगो और दूसरी – फ्लाइ बिग एयरलाइंस है. दोनों एयरलाइंस आगरा से कुल 12 फ्लाइट ऑपरेट करेंगी. 

उल्‍लेखनीय है कि सिर्फ फरवरी 2024 की बात करें तो आगरा एयरपोर्ट से मूवमेंट करने वाले एयरक्राफ्ट की संख्‍या 332 थी, जो फरवरी 2023 की अपेक्षा 166 अधिक है. फरवरी 2023 में आगरा एयरपोर्ट से सिर्फ 166 एयरक्राफ्ट का मूवमेंट हुआ था. वहीं यात्रियों के संख्‍या की बात करें तो फरवरी 2024 में आगरा एयरपोर्ट से कुल 20073 मुसाफिरों का आवागमन हुआ था, जबकि फरवरी 2023 में यात्रियों की संख्‍या महज 11,891 थी. 

आगरा अब सिर्फ इन शहरों से रखेगा एयर कनेक्टिविटी
 डीजीसीए द्वारा लागू नए समर शेड्यूल में आगरा एयरपोर्ट से सिर्फ पांच एयरपोर्ट से एयर कनेक्टिविटी रहेगी. इन एयरपोर्ट्स में बेंगलुरु, ग्‍वालियर, मुंबई, लखनऊ और हिंडन एयरपोर्ट शामिल है. आगरा एयरपोर्ट से बेंगलुरु, मुंबई और लखनऊ एयरपोर्ट के लि इंडिगो एयरलाइंस कुल 8 फ्लाइट ऑपरेट करेगी, जबकि हिंडन और ग्‍वालियर एयरपोर्ट से फ्लाइट बिग एयरलाइंस चार फ्लाइट ऑपरेट करेगी. 

आगरा एयरपोर्ट से इंडिगो और फ्लाई बिग एयरलाइंस का शेड्यूल   

एयरलाइंस फ्लाइट संख्‍या सेक्‍टर समय फ्रीक्‍वेंसी
इंडिगो 6E 5316 मुंबई – आगरा 12:50 मंगल, गुरु, शनि
इंडिगो 6E 7928 लखनऊ – आगरा 13:35 दैनिक
इंडिगो 6E 5338 आगरा – मुंबई 13:45 मंगल, गुरु, शनि
इंडिगो 6E 941 बेंगलुरु – आगरा 14:00 सोम, बुध, शुक्र, रवि
इंडिगो 6E 5916 बेंगलुरु – आगरा 14:00 सोम, बुध, शुक्र, रवि
इंडिगो 6E 7932 आगरा – लखनऊ 14:00 दैनिक
इंडिगो 6E 942 आगरा – बेंगलुरु 15:00 सोम, बुध, शुक्र, रवि
इंडिगो 6E 5917 आगरा – बेंगलुरु 15:00 सोम, बुध, शुक्र, रवि
फ्लाई बिग S9 323 हिंडन – आगरा 13:45 दैनिक
फ्लाई बिग S9 324 आगरा – ग्‍वालियर 14:10 दैनिक
फ्लाई बिग S9 325 ग्‍वालियर – आगरा 16:05 दैनिक
फ्लाई बिग S9 326 आगरा – हिंडन 16:30 दैनिक

Tags: Agra news, Airport Diaries, Aviation News, Bhopal news, Business news in hindi, Delhi airport, Jaipur Airport, Jaipur news



Source link

Related posts

‘किसी के दिमाग में…’ दिल्ली हाईकोर्ट ने गिनाए न्यायसंगत फैसले के दुश्मन, कहा- जजों को यह नहीं भूलना चाहिए…

Ram

Aaj Ka Panchang, 23 March, 2024: Tithi, Vrat, and Today’s Shubh, Ashubh Muhurat

Ram

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ INDIA गठबंधन करेगी महारैली, 31 मार्च को रामलीला मैदान में होगा शक्ति प्रदर्शन

Ram

Leave a Comment