39.9 C
नरसिंहपुर
May 17, 2024
Indianews24tv
खेल

हमने खराब परफॉर्म किया… विराट के साथी ने किसे बताया हार का जिम्मेदार? कहा- मुंबई को…


नई दिल्ली. आईपीएल 2024 के 25 वें में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 7 विकेट से हराया. मुंबई इंडियंस ने यह मुकाबला 16वें ओवर में ही जीत लिया. उनकी ओर से ईशान किशन ने महज 34 गेंद पर पर 69 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 24 गेंद पर 38 रन की पारी खेली. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 5 विकेट लिए. आरसीबी के क्रिकेटर ने टीम के प्रदर्शन को नहीं बल्कि ड्यू को हार का जिम्मेदार ठहराया.

आरसीबी के क्रिकेटर रजत पाटीदार ने कहा,” अगर आप मेरे बैटिंग की बात करेंगे तो मैं सेट होने की कोशिश करता हूं. मुंबई का विकेट पर काफी बाउंस रहता है तो यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा रहता है. मुंबई इंडियंस ने अच्छी बैटिंग की. हमने खराब परफॉर्म किया. हमारी गेंदबाजी अच्छी नहीं रही. हालांकि, मुंबई इंडियंस को ड्यू फैक्टर का फायदा मिला. 190-200 रन हमारे लिए काफी थे लेकिन ड्यू के कारण उन्होंने मैच जीत लिया.”

LSG vs DC: लखनऊ के सामने दिल्ली कैपिटल्स का रिकॉर्ड खराब, पहली जीत पर होगी नजर, जानें संभावित XI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने जसप्रीत बुमराह के कहर से बचते-बचाते 8 विकेट पर 196 रन बनाए. उसकी ओर से फाफ डूप्लेसी ने सबसे अधिक 61 रन (40 गेंद) बनाए. फाफ ने लगातार झटकों के बीच टीम को 100 रन के पार पहुंचाया. रजत पाटीदार ने 26 गेंद पर 50 रन की पारी खेली थी. विराट के बल्ले से इस मैच में रन नहीं निकले थे. दिनेश कार्तिक ने 23 गेंद पर 53 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह ने मैच में 5 विकेट झटके.

बुमराह ने 5 विकेट लेकर युजवेंद्र चहल से आईपीएल 2024 की पर्पल कैप छीन ली है. जसप्रीत बुमराह ने टूर्नामेंट में 5 मैचों में 10 विकेट लिए हैं. राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल ने भी 5 मैच में 10 विकेट झटके हैं. लेकिन औसत के मामले में बुमराह बेहतर हैं और इसी आधार पर पर्पल कैप अब उनकी हो गई है.

Tags: IPL 2024, RCB vs MI



Source link

Related posts

फिल सॉल्ट का तूफान, KKR ने जीता पांचवा मैच, लखनऊ को बुरी तरह रौंदा – News18 हिंदी

Ram

IPL 2024: टी20 में बने 412 रन, आखिरी गेंद पर निकला नतीजा, अकेले गेंदबाज ने पलट दी बाजी

Ram

केएल राहुल ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर फोड़ा… बोले- 50-60 रन के स्कोर को शतक में बदलने की जरूरत थी

Ram

Leave a Comment