30.8 C
नरसिंहपुर
May 16, 2024
Indianews24tv
खेल

RCB के खूंखार ऑलराउंडर ने बड़े मैच से पहले खुद को किया प्लेइंग XI से बाहर, लिया IPL 2024 से ब्रेक


बेंगलुरु. इंडियन प्रींमियर लीग का खिताब जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगाने के बाद भी इससे दूर रहने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन इस बार भी निराशाजनक रहा है. टीम के ऑलराउंडर ने अचानक से ही टूर्नामेंट से ब्रेक लेने का फैसला लेकर सबको चौंकाय दिया. ग्लेन मैक्सवेल ने बल्लेबाजी में अपनी खराब फॉर्म के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से अनिश्चितकालीन ‘मानसिक और शारीरिक‘ ब्रेक लेने का फैसला किया है.

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सोमवार को आरसीबी के मैच के लिए मैक्सवेल को अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया था. इसका कारण मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच के दौरान लगी ऊंगली की चोट बताया गया था. लेकिन बाद में मैक्सवेल ने खुद को टीम से बाहर करने की बात स्वीकार कर ली. मैक्सवेल ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह काफी आसान फैसला था. मैं पिछले मैच के बाद कप्तान फाफ डुप्लेसी और कोच के पास गया और कहा कि शायद अब समय आ गया है कि मेरी जगह किसी और को आजमाया जाए.’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह खुद को थोड़ा मानसिक और शारीरिक आराम देने के अलावा अपने शरीर को फिट करने का अच्छा समय है. अगर टूर्नामेंट के दौरान मुझे शामिल कराने की जरूरत होती है तो उम्मीद है कि मैं मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत स्थिति में वापस आ सकता हूं तथा प्रभाव डाल सकता हूं.’’

यह मैक्सवेल के करियर में दूसरी दफा है जब इस आल राउंडर ने खुद की मानसिक और शारीरिक फिटनेस के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर करने का फैसला किया है. मैक्सवेल ने अक्टूबर 2019 में भी ऐसा ही ब्रेक लिया था. तब उन्होंने कहा था कि उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से आराम की जरूरत है. इसके कुछ महीनों बाद इस 35 साल के खिलाड़ी ने वापसी की थी. आईपीएल के मौजूदा सत्र में वह छह मैच में बल्ले से कोई महत्वपूर्ण योगदान नहीं दे सके हैं, उन्होंने 94 के स्ट्राइक रेट से महज 32 रन जुटाये हैं. बल्कि इसमें से 28 रन तो उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बनाये थे.

Tags: Glenn Maxwell, IPL 2024, Royal Challengers Bangalore



Source link

Related posts

जब होटल में ठहरे सौरव गांगुली, देर रात वॉशरूम से आई अजीब आवाज, अंदर गए तो फटी रह गई आंखें

Ram

पाकिस्तान क्रिकेट को श्रंद्धाजलि… टीम चयन पर भड़का दिग्गज, पीसीबी ने युवाओं को किया नजरअंदाज, ‘प्रोफेसर’ का फूटा गुस्सा

Ram

चेन्नई ने रोका कोलकाता का विजयरथ, अब सामने गंभीर की पुरानी टीम, अपने घर पहले मैच में उतरेगी टीम – News18 हिंदी

Ram

Leave a Comment