41.4 C
नरसिंहपुर
May 18, 2024
Indianews24tv
खेल

PBKS vs MI: पंजाब किंग्स के सामने मुंबई इंडियंस की चुनौती, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड, जानें संभावित प्लेइंग XI


नई दिल्ली. आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 33वां मुकाबला आज 18 अप्रैल को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें इसके लिए तैयार है. यह मैच पंजाब किंग्स के होम ग्राउंड चंडीगढ़ में खेला जाएगा. पिछले मैच में मुंबई इंडियंस की टीम को चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया था तो वहीं, पंजाब किंग्स को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स से हार का सामना करना पड़ा था. मैच से पहले आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग XI.

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल में अब तक कुल 31 बार आमने सामने आई है. इस दौरान मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है. मुंबई इंडियंस ने 31 में से 16 मुकाबलों में जीत हासिल की है. तो वहीं पंजाब ने सिर्फ 15 मुकाबला ही जीता है. मुंबई इंडियंस का पलड़ा यहां भारी रहा है. हालांकि, पंजाब किंग्स के होम ग्राउंड पर यह मैच है. ऐसे में उन्हें इसका फायदा मिल सकता है. पंजाब को मुंबई से बराबरी करने के लिए यह मैच किसी भी हाल में जीतना होगा.

बेटे को इंजीनियर बनाना चाहते थे पिता, क्रिकेट में लग गया मन, आज है IPL टीम का कप्तान

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल और गेराल्ड कोएत्ज़ी.

पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI: जॉनी बेयरस्टो, अथर्व तैदे, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़ और कगिसो रबाडा.

Tags: IPL 2024, Mumbai indians, Punjab Kings



Source link

Related posts

42 छक्के…523 रन…पंजाब ने तोड़े टी20 इतिहास के कई बड़े रिकॉर्ड, IPL में बना विश्व रिकॉर्ड, KKR की शर्मनाक हार

Ram

यशस्वी जायसवाल ने दिया करारा जवाब, टी20 वर्ल्ड कप की टीम चुने जाने से पहले लगाया जोरदार शतक – News18 हिंदी

Ram

फिर से उड़ चला… मयंक यादव की कब होगी मैदान पर वापसी? फ्रेंचाइजी ने दिया अपडेट – News18 हिंदी

Ram

Leave a Comment