41.9 C
नरसिंहपुर
May 20, 2024
Indianews24tv
खेल

IPL: 8 बैटर्स का स्ट्राइक रेट 190 से ज्यादा, इनमें 4 भारतीय, पर टी20 वर्ल्ड कप में शायद ही किसी को जगह मिले


नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग अपने चौकों-छक्कों के लिए मशहूर है. क्रिकेटर इस टी20 लीग में बेहतर प्रदर्शन कर नेशनल टीम में जगह बनाते रहे हैं. आईपीएल 2024 में कई भारतीय युवा अपने तेजतर्रार खेल से चयनकर्ताओं का ध्यान खींच रहे हैं. 3 युवा बैटर तो 190 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. लेकिन उन्हें इस प्रदर्शन का फायदा मिलने की उम्मीद कम ही है. हां, जो विदेशी बैटर 190+ स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं, उनके जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप खेलने की पूरी उम्मीद है.

इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 8 ऐसे बैटर हैं, जिन्होंने 190 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 100 या इससे अधिक रन बनाए हैं. इनमें भारत के दिनेश कार्तिक, अभिषेक शर्मा, आशुतोष शर्मा और अब्दुल समद शामिल हैं. ऐसा करने वाले विदेशी बैटर्स में हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड, ट्रिस्टन स्टब्स और आंद्रे रसेल शामिल हैं.

IPL 2024: विराट से ऑरेंज कैप छीनने को बेताब रोहित, बुमराह ने पर्पल कैप अपने नाम की, एक मैच से बदला समीकरण

भारतीय बैटर्स की बात करें तो 190+ स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले तीन बैटर अनकैप्ड हैं, यानी उन्होंने अभी भारतीय टीम के लिए कोई मैच नहीं खेला है. 23 साल के अभिषेक शर्मा ने 6 मैच में 197.19 के स्ट्राइक रेट से 211 रन बनाए हैं. आशुतोष शर्मा ने 4 मैच में 205.26 के स्ट्राइक रेट से 156 रन बनाए हैं. 22 साल के अब्दुल समद ने 6 मैच की 4 पारियों में 225.53 स्ट्राइक रेट से 106 रन बनाए हैं. जबकि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 7 मैच की 6 पारियों में 205.45 के स्ट्राइक रेट से 226 रन बनाए हैं.

अभिषेक शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनिंग करते हैं तो अब्दुल समद इसी टीम में मिडिल-लोअरऑर्डर में खेलते हैं. 25 साल के आशुतोष शर्मा पंजाब किंग्स के लिए छठे-सातवें नंबर पर बैटिंग करते हैं. भारतीय टीम में दावेदारी की बात करें तो इन तीनों के लिए यह बहुत मुश्किल चैलेंज लगता है. ओपनिंग में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़ जैसे नाम अभिषेक से कहीं आगे हैं. इसी तरह आशुतोष शर्मा और अब्दुल समद को अगर मिडिलऑर्डर में जगह चाहिए तो उन्हें शिवम दुबे, रिंकू सिंह जैसे बैटर्स से आगे जाना होगा. इन तीनों के मुकाबले दिनेश कार्तिक का दावा टीम इंडिया में वापसी का मजबूत है. हालांकि, इरफान पठान जैसे कई पूर्व क्रिकेटर मानते हैं कि भारतीय चयनकर्ताओं को डीके की बजाय किसी युवा को मौका देना चाहिए.

11 करोड़ का खिलाड़ी, IPL में डुबोई नैया, प्लेइंग XI से बैठा बाहर, फिर भी स्टारडम कायम, मिला नया कॉन्ट्रैक्ट

जून में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टी20 टीम की घोषणा एक मई को होनी है. अब तक के इतिहास को देखें तो इस बात की संभावना बेहद कम है कि भारतीय चयनकर्ता किसी बैटर को वर्ल्ड कप में डेब्यू कराने की सोचें. दूसरी ओर, इस बात की पूरी संभावना है कि दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन, ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल टी20 वर्ल्ड कप में खेलते दिखें. 23 साल के ट्रिस्टन स्टब्स को भी दक्षिण अफ्रीकी टीम में जगह मिल सकती है.

Tags: Dinesh karthik, IPL 2024, Number Game, Team india



Source link

Related posts

क्रिकेटर की पत्नी बनीं और छोड़ी इंडस्ट्री, चौपट हुआ एक्टिंग करियर? अब बन गईं बिजनेस वुमेन, संभाल रही हैं कारोबार

Ram

पाकिस्तानी कप्तान का बड़बोलापन- टीम घोषित हुई नहीं और जता रहे ट्रॉफी जीतने का भरोसा… – News18 हिंदी

Ram

ये तो आंद्रे रसेल से भी खतरनाक बैटर है, छक्के देखकर दिग्गज के उड़े होश, बोले- ये तो एक भी बॉल… – News18 हिंदी

Ram

Leave a Comment