41.9 C
नरसिंहपुर
May 20, 2024
Indianews24tv
खेल

पहले पीछे भागा… फिर हवा में उड़कर एक हाथ से लपका अद्भुत कैच.. इंसान है या पक्षी? देखिए वीडियो


हाइलाइट्स

कैमरन ग्रीन की 2 मैच बाद आरसीबी ने प्लेइंग इलेवन में दी जगह
ग्रीन ने वापसी मैच में कमाल का कैच लपका
रघुवंशी को आउट होने का यकीन नहीं हुआ

नई दिल्ली. कैमरन ग्रीन ने आईपीएल 2024 में अपनी ख्याति के मुताबिक अभी तक प्रदर्शन नहीं किया है. इसी की वजह से उन्हें पिछले दो मैचों में बेंच पर बिठाया गया. लेकिन लंबे कद के इस खिलाड़ी की कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. पहले फील्डिंग करने उतरी आरसीबी की पारी में ग्रीन ने केकेआर के बल्लेबाज का एक ऐसा अश्विसनीय कैच लपका जिसकी चारों ओर चर्चा हो रही है. ग्रीन ने युवा अंगकृष रघुवंशी को क्रीज पर जमने से पहले ही पवेलियन भेज दिया. उन्होंने यश दयाल की गेंद पर हवा में उड़कर एक हाथ से कैच कर सभी को हैरान कर दिया.

केकेआर के युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) ने पावरप्ले के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर यश दयाल (Yash Dyal) पर पिकअप शॉट लगाया. लेकिन गेंद 30 गज का घेरा नहीं पार सकी. गेंद मिडिल और लेग में शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ थी जिसे रघुवंशी ने मिड विकेट के ऊपर से खेला लेकिन गेंद ज्यादा दूर नहीं जा सकी. इस दौरान वहां खड़े फील्डर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) ने अपना एक कदम पीछे किया और अपनी लंबी कद काठी का बखूबी इस्तेमाल करते हुए अपना दाहिना हाथ हवा में उठा दिया. इस तरह गेंद ग्रीन के हाथ में चिपक गई. रघुवंशी को कुछ देर के लिए विश्वास ही नहीं हुआ कि वह आउट हो चुके हैं. वह 4 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हुए.

रिजवान ने टी20 इंटरनेशनल में रचा इतिहास… विराट कोहली और बाबर आजम के रिकॉर्ड को तोड़कर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

आपकी कसम खाता हूं, रिंकू सिंह ने तोड़ डाला कोहली का बैट, विराट हुए नाराज, बोले- तेरी वजह से जो मेरी हालत..

Tags: Cameron Green, IPL 2024, KKR vs RCB, Kolkata Knight Riders





Source link

Related posts

KKR के खिलाफ MI का शानदार रिकॉर्ड, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड, जानें संभावित XI – News18 हिंदी

Ram

उसका दिल टूटा है… वर्ल्ड कप टीम में चयन नहीं होने से रिंकू सिंह हुए इमोशनल, पिता बोले- हमने तो मिठाई और पटाखे..

Ram

92 मैच में सिर्फ 73 विकेट, 25 का बल्लेबाजी औसत, हार्दिक पंड्या का टी20 विश्व कप से कट सकता है पत्ता!

Ram

Leave a Comment