43.6 C
नरसिंहपुर
May 20, 2024
Indianews24tv
देश

भीषण गर्मी से झुलस रहा पूरा भारत, अप्रैल में 45 तक पहुंचा पारा, किन राज्यों में हिटवेव की आशंका?


नई दिल्ली: भारत के अधिकतर हिस्सों में शनिवार को भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने रविवार के चेतावनी जारी की है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिन में छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में लू से लेकर गंभीर लू की स्थिति बनी रही.

आईएमडी ने कहा कि ओडिशा, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों इस महीने की दूसरी हीटवेव जारी है. इससे पहले तूफान ने तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और गुजरात के कुछ हिस्सों को झुलसा दिया. शनिवार को कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से सात से आठ डिग्री अधिक दर्ज किया गया.

आखिर केजरीवाल को ‘इंसुलिन’ क्यों नहीं दी जा रही? AAP नेता संजय सिंह ने उठाए सवाल, तिहाड़ प्रशासन पर लगाए आरोप

कहां-कैसा रहा मौसम
ओडिशा के बारीपदा और बौध में अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस, पश्चिम बंगाल के मिदनापुर और बांकुरा में क्रमशः 44.5 डिग्री सेल्सियस और 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. झारखंड के डाल्टनगंज और जमशेदपुर में तापमान क्रमश: 43.6 डिग्री सेल्सियस और 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

भीषण लू की आशंका
हीटवेव की सीमा तब पूरी होती है जब मौसम केंद्र का अधिकतम तापमान मैदानी इलाकों में कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस, तटीय क्षेत्रों में 37 डिग्री और पहाड़ी क्षेत्रों में 30 डिग्री तक पहुंच जाता है, और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री का विचलन होता है. यदि सामान्य तापमान से विचलन 6.4 डिग्री से अधिक हो जाता है तो भीषण लू की घोषणा की जाती है.

अप्रैल में ही बरस रहा आग
प्रचलित लेकिन कमजोर हो रही अल नीनो स्थितियों के बीच, आईएमडी ने पहले अप्रैल-जून की अवधि के दौरान अत्यधिक गर्मी की चेतावनी दी थी, जब सात चरण के आम चुनावों के दौरान लगभग एक अरब लोगों द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करने की उम्मीद है, जिससे हीटवेव के प्रति संवेदनशीलता को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. मौसम कार्यालय ने कहा कि अप्रैल में देश के विभिन्न हिस्सों में लू के चार से आठ दिन होने की संभावना है, जबकि सामान्य तौर पर एक से तीन दिन हीटवेव वाले दिन होते हैं. अप्रैल-जून की पूरी अवधि में सामान्यतः चार से आठ दिनों की तुलना में दस से 20 दिनों तक लू चलने की संभावना है.

किन राज्यों में पड़ेगी भीषण गर्मी
जिन क्षेत्रों में अधिक गर्मी वाले दिन देखने की भविष्यवाणी की गई है वे हैं मध्य प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, मराठवाड़ा, बिहार और झारखंड. कुछ स्थानों पर 20 दिनों से अधिक लू चल सकती है. भीषण गर्मी से बिजली ग्रिड पर दबाव पड़ सकता है और परिणामस्वरूप भारत के कुछ हिस्सों में पानी की कमी हो सकती है.

‘वह चाचा हैं, जो भी कह लें, मेरे लिए तो आशीर्वाद…’ किसके बयान पर बोले तेजस्वी यादव

ला नीना और अल निनो प्रभाव
आईएमडी सहित वैश्विक मौसम एजेंसियां भी साल के अंत में ला नीना की स्थिति विकसित होने की उम्मीद कर रही हैं. अल नीनो में मध्य प्रशांत महासागर में सतही जल का समय-समय पर गर्म होता है, जिससे भारत में मानसूनी हवाएं कमजोर हो जाती है और मौसम शुष्क. ला नीना के दौरान अल नीनो की विपरीत मानसून के मौसम के दौरान प्रचुर मात्रा में वर्षा का कारण बनती हैं.

औसत से ज्यादा बारिश की संभावना
मध्य अप्रैल के अपडेट में, आईएमडी ने कहा कि भारत में 2024 के मानसून सीजन में सामान्य से अधिक संचयी वर्षा होगी, जिसमें ला नीना की स्थिति प्रमुख कारक होने की उम्मीद है, जो अगस्त-सितंबर तक स्थापित होने की उम्मीद है.

Tags: Heatwave, Imd, Weather Report



Source link

Related posts

लश्कर, जैश, हिज्बुल और KTF… पाकिस्तानी सरजमीं पर कैसे हुआ भारत के ‘मोस्ट वांटेड’ आतंकियों का सफाया?

Ram

‘खालिस्तानी लोकतंत्र का इस्तेमाल कर रहे, निज्जर की हत्या उनकी…, कनाडा के आरोपों पर क्या बोल गए जयशंकर?

Ram

पूर्व PM देवगोड़ा के बेटे एच डी रेवन्ना को मिली बेल, क्‍या है मामला? – News18 हिंदी

Ram

Leave a Comment